Johny Lever: जब भी बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडी का जिक्र किया जाता है तो कॉमेडी एक्टर का जिक्र भी किया जाता है। ऐसे में सबसे पहला नाम कॉमेडी एक्टर के रूप में जॉनी लीवर को दिया जाता है। जॉनी लीवर ने अपने समय में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाने का काम किया है।
बॉलीवुड के कई सुपरस्टार हैं जिनके साथ उन्होंने काम किया है। शायद ही कोई ऐसा सुपरस्टार होगा जिनके साथ जॉनी लीवर ने काम न किया हो। लेकिन हम पूरे दावे के साथ कह सकते हैं कि बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें जॉनी लीवर (Johny Lever) का नाम बॉलीवुड में आने से पहले क्या था, पता हो?
दरअसल जॉनी लीवर (Johny Lever) का नाम बॉलीवुड में एंट्री से पहले जॉनी रॉय था। लेकिन बॉलीवुड में एंट्री करते ही लोगों ने उनका नाम बदलकर जॉनी लीवर कर दिया। दरअसल इस नाम के पीछे एक किस्सा जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से जॉनी लीवर जॉनी लीवर बन गए हैं। आइये जानते हैं इसके पीछे क्या थी वजह?
यह भी जाने : Karisma Sanjay Kapoor Divorce: संजय कपूर तलाक के बाद भी इतने लाख हर महीने देते है करिश्मा कपूर को
Johny Lever: बचपन में किया करते थे एक्टर्स की मिमिक्री –
जॉनी लीवर (Johny Lever) को बचपन से ही फिल्में देखने का शौक रहा है। वह फिल्मी देखते ही बड़े हुए हैं। वह कई मशहूर अभिनेताओं की मिमिक्री कर लिया करते थे। अपनी मिमिक्री की वजह से ही वह अपने आसपास के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। दूर दूर से लोग आते और इनको मिमिक्री करके दिखाने को कहा करते थे। वह अपने इस हुनर से लोगों का बहुत मनोरंजन करते थे और लोगों की तारीफ पाते थे।
जॉनी राव से ऐसे बने जॉनी लीवर –
जॉनी लीवर (Johny Lever) के पिता उन दिनों देश के सर्वोच्च कंपनी के तौर पर जानी जाने वाली कंपनी “हिंदुस्तान लीवर” में काम करते थे। जॉनी लीवर अपने पिता के साथ अक्सर उनके ऑफिस जाते थे। एक बार दफ्तर के किसी कार्यक्रम में वह मिमिक्री करने के लिए आमंत्रित किये गए थे। जिसके बाद लोग उनकी एक्टिंग से इतना हंसे थी कि लोगों ने उनका नाम कंपनी से जोड़कर जॉनी राव की जगह जॉनी लीवर कर दिया। तब से उनका नाम जॉनी लीवर बन गया।
यह भी जाने : ये है टेलीविजन की 8 खूबसूरत अभिनेत्रियां, देखे तस्वीरे-8 Beautiful Television Actresses
पहले सड़कों पर बेचते थे पेन –
जॉनी लीवर के बारे में कहा जाता है कि वह काफी संघर्ष करके इस मुकाम तक पहुंचे हैं। बॉलीवुड में आने से पहले उनका जीवन काफी संघर्ष से भरा हुआ था। पेट पालने के लिए वह सड़कों पर घूम घूम कर पेन बेचा करते थे। जॉनी लीवर (Johny Lever) के बारे में कहा जाता है कि आज भी जॉनी लीवर उस चाल को देखने जाते हैं, जहां पर वह अपने बचपन में रहा करते थे। जॉनी लीवर के अनुसार चाल से ही उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की। इसलिए वह उस जगह को आज तक नहीं भूल पाए हैं।
जॉनी लीवर का फिल्मी कैरियर –

जॉनी लीवर ने अपने फिल्मी कैरियर में कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1984 से की। जॉनी लीवर (Johny Lever) लोकप्रिय कॉमेडियन एक्टर हैं। उन्हें 13 बार फिल्म फेयर में बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।
इसके अलावा दो बार उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिला है। फिल्म “दीवाना मस्ताना” और “दूल्हे राजा” के लिए जॉनी लीवर को बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड दिया जा चुका है। आंकड़ों के अनुसार जॉनी लीवर ने अब तक 350 से भी ज्यादा फिल्मों में बतौर कॉमेडी एक्टर काम किया है।
यह भी जाने : Dwarf Star of Bollywood: आइये जाने उन बौने स्टार के बारे में जिन्होंने अपनी एक्टिंग से जीता लोगों का दिल