Honsla Rakh Movie: शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म हौसला रख को सिनेमाघरों में दशहरे के दिन यानी 15 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया। शहनाज और दिलजीत की इस फ़िल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे। बता दें कि शहनाज गिल की यह डेब्यू फिल्म (Honsla Rakh Movie) है। टीवी दुनिया से आगे बढ़कर अब उन्हें बड़े पर्दे पर किसी फिल्म में दिखाया गया है। वही दिलजीत इस फिल्म के जरिए बतौर निर्माता डेब्यू कर रहे हैं। दिलजीत पंजाबी सिनेमा के एक बड़े स्टार हैं।
2 हफ्ते पहले यूट्यूब पर हौसला रख मूवी का ऑफिशियल ट्रेलर जारी किया गया था। Honsla Rakh Movie का ट्रेलर रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो गया था। बता दें कि दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल के जबरदस्त फैन फॉलोअर्स हैं। इसी वजह से हफ्ते भर में ही इस मूवी के ट्रेलर ने 24 मिलीयन व्यूज बटोर लिये थे।

अब यह फिल्म सिनेमा घर में आ चुकी है। इस फिल्म (Honsla Rakh Movie) में दिलजीत दोसांज शहनाज गिल के साथ पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सोनम बाजवा भी है। इस फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह सरुन ने किया है। कहानी के लेखक राकेश धवन है।
यह भी देखे : बेहद ही साधारण जीवन जीते हैं इन बॉलीवुड सितारों के परिवार-Lifestyle of Bollywood stars families
Honsla Rakh Movie की कहानी :
Honsla Rakh Movie एक कॉमेडी पंजाबी फिल्म है। यह कहानी दो ऐसे कपल्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो गलती से मां-बाप बनते हैं। फ़िल्म में मां बनने के बाद शहनाज दिलजीत को कोसने लगती हैं और बच्चे की जिम्मेदारी उसके पिता पर डाल कर उससे अलग हो जाती है। फ़िल्म में दिखाया गया है कि दिलजीत अपने बच्चे के साथ अकेले पड़ जाते हैं।
पूरी कहानी सिंगल पिता द्वारा बच्चे की परवरिश के इर्द-गिर्द घूम रही है। या यूं कहले कि पूरी फिल्म दिलजीत सिंह पर ही आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि दिलजीत सिंह शहनाज गिल से अलग होने के बाद अपने बच्चे के लिए एक गोरी मां की तलाश करते हैं और अपने पुराने प्यार को भुलाने की भी कोशिश करते हैं। Honsla Rakh Movie में दिखाया गया है कि कैसे वह अपने बच्चे को अच्छी परवरिश देते हैं? कैसे उससे दोस्ताना रिश्ता रखते हैं?
यह भी देखे : Bhavesh Bhatia Success story: आंखों की रोशनी जाने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
यह फिल्म साधारण कहानी के साथ कॉमेडी के रूप में पेश की गई है। इसमें (Honsla Rakh Movie) बाप बेटे के बीच की बॉन्डिंग को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। यह कहानी आपको रुलाएगी नहीं बल्कि गुदगुदाएगी। दिलजीत सिंह दोसांझ ऐसे किरदार के मास्टर कहे जाते हैं। वह ऐसे किरदारों में खुद को ऐसे ढाल लेते हैं जैसे वह एक्टिंग न कर रहे हो बल्कि अपनी रियल जिंदगी जी रहे हों।
वहीं शहनाज इस फिल्म में बहुत ही क्यूट लग रही हैं। लेकिन Honsla Rakh Movie में ज्यादा फोकस दिलजीत सिंह पर ही रहा है। शहनाज के हिस्से में जितना काम आया है उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं सोनम बाजवा Honsla Rakh Movie में हॉट लग रही हैं और उन्होंने भी काफी अच्छा काम किया है।
Honsla Rakh Movie की कमाई :
Honsla Rakh Movie का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा रहा है। पहले दिन की कमाई लगभग दो करोड़ रही। दिलजीत स्टारर इस फिल्म को लुधियाना, दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर में हाउसफुल पाया गया। अब तक इस फिल्म की कुल कमाई 11 करोड़ से अधिक है।
बता दें कि covid 19 के बाद इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। त्यौहारी सीजन में रिलीज होने के कारण इस फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी रही। इसके अलावा दिलजीत और शहनाज जैसे स्टार ने इस फिल्म के कलेक्शन को बढ़ाने का काम किया। इस फिल्म का बजट 8 करोड़ का था।
यह भी देखे : 22 साल मे इतनी ज्यादा बदल गयी ये अभिनेत्री, अब दिखती है ऐसी- sana saeed biography in hindi