Hollywood actors join Bollywood-
करीब-करीब हर भारतीय उस समय रोमांचित रहता है जब बॉलीवुड अभिनेता हॉलीवुड मूवी में काम करता है। कई भारतीय अभिनेता जैसे की अमरीश पुरी,ओमपुरी,अमिताभ बच्चन, नसीरूद्दीन शाह,तब्बू,प्रियंका चोपड़ा,नंदिता दस आदि जैसे कई अभिनेता/अभिनेत्री हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके है।
और आज हम ऐसे ही कुछ हॉलीवुड एक्टर के बारे में जानेंगे जो हॉलीवुड में रहते हुए बॉलीवुड मूवी में अभिनय किया है।
क्लाइव स्टैडेन को उनकी हॉलीवुड फिल्मों और TV शो जैसे- वाइकिंग्स,डॉक्टर हूं,एवरेस्ट,वाल्ट और रॉबिन हूड में अपना अभिनय किया था।
क्लीव स्टैडेन ने अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के साथ बॉलीवुड मूवी ‘नमस्ते लंदन’ में अभिनय किया था।
सिल्वेस्टर स्टेलोन-
सिल्वेस्टर स्टेलोन हॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक है जिन्होंने कई बड़े फिल्मों जैसे क्रीड, रॉकी बल्बोआ, रेम्बो, द एक्सपेंडेबल्स और असैसिन फिल्मों में काम किया है। लेकिन क्या आप जानते है की सिल्वेस्टर ने बॉलीवुड फ़िल्म कमबख्त इश्क में काम कर चुके है।
विल स्मिथ–
विल स्मिथ Hollywood में उनके कई बड़ी फिल्मों जैसे- ‘परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस, हैनकॉक, बैड बॉयज और मेन इन ब्लैक में फ़िल्म में काम किया है।
विल स्मिथ ने Bollywood फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में तारा सुतरिया, टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ में इस फ़िल्म में काम किया है।
बेन किंग्सले-
बेन किंग्सले बॉलीवुड में काम करने वाले अगले हॉलीवुड अभिनेता बने है। Hollywood में इनकी कुछ बेहतरीन फिल्मे है – गांधी, शटर आइलैंड, शिडलर्स लिस्ट, आयरन आदि इनकी फिल्मे है।
बेन किंग्सले ने तीन पत्ती मे अमिताभ बच्चन, श्रद्धा कपूर और R माधवन के साथ फ़िल्म में काम किया है। इस फ़िल्म में वो एक ब्रिटश गणितज्ञ का रोल अदा कर रहे है।
पॉल ब्लैकथॉर्न-
लगान मूवी में ब्रिटिश क्रिकेट टीम के कप्तान एंड्रयू रसेल का रोल हॉलीवुड एक्टर पॉल ब्लैकथॉर्न के द्वारा की गई थी।
पॉल ब्लैकथॉर्न के डायलॉग ‘तीन गुना लगान देना पड़ेगा’ को खूब पसंद किया जाता है।
हॉलीवुड में उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मे है जिनके नाम- ए क्रिसमस कैरोल, ड्रेसडेन फाइल्स एंड एरो, द अमेरिकन जर्नी आदि।
Also Read- Bigg Boss 15 Contestants List: इस बार बिग बॉस के दिखाई देंगे ये कंटेस्टेंट
क्रिस्टोफर बी. डंकन-
क्रिस्टोफर बी. डंकन द फर्स्ट फैमिली फ़ॉक्सएक्स शो जैसी मूवी में काम कर चुके है। क्रिस्टोफर बी. डंकन ने शाहरुख खान की फ़िल्म ‘माई नेम इज खान’ में अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा के रूप में रोल अदा किया है।
रेबेका ब्रीड्स-
रेबेका ब्रीड्स ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की मूवी ‘भाग मिल्खा भाग’ में स्टेला का अभिनय किया था। इसके अलावा उन्होंने फ़िल्म स्लो मोशन में फरहान अख्तर के साथ में नृत्य भी किया था। प्रिटी लिटिल लार्स, द ओरजिनल्स आदि रेबेका ब्रीड्स के कुछ लोकप्रिय शो है।
Also Read- भारत की 8 सबसे पावरफुल महिला- India’s most powerful woman
मिश बॉयको –
मिश बायको ने Bollywood फ़िल्म क्वीन में रूस की ओलेंकेडर का अभिनय किया था जिसकी मुलाकात एक एम्सटर्डम में उसी शर्मीली लड़की अंडर-कॉन्फिडेंट लड़की से हुई थी जिसका रोल कंगना रनौत के भाई ने किया था।
मिश बॉयको ‘राइजेन,ड्रैकुला अनटोल्ड में अपने रोल के लिए जानी जाती है।
सारा थॉम्पसन-
सारा थॉम्पसन को बेबिसिस्टर, ब्रोकन विंडोज, और ब्रुकलिन्स में उनके काफी शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। प्रकाश झा के द्वारा बनी फ़िल्म राजनीति में उन्होंने सारा कोलिन्स का रोल निभाया था।