Hollywood Action Actors: बॉलीवुड एक्टर्स की जिंदगी में एक ऐसा वक्त आता है जब अधिक उम्र होने की वजह से एक्शन फिल्म मिलना बंद हो जाती हैं। लेकिन हॉलीवुड में उम्र बाधा नहीं बनती हैं। आज हॉलीवुड में 70 वर्ष से भी अधिक उम्र ऐसे कई एक्टर्स (Hollywood Action Actors) हैं जो जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए देखे जा सकते हैं। हॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं जिनकी उम्र 70 से 75 वर्ष के बीच होगी लेकिन आज भी वो एक से बढ़ कर एक खतरनाक एक्शन फिल्में कर रहे हैं।
Hollywood Action Actors: क्लिंट ईस्टवुड –

कोरोना महामारी की वजह से हॉलीवुड की रफ्तार भले ही थोड़ी कम हो गई लेकिन हॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर क्लिंट ईस्टवुड अपनी फिल्म Cry macho का निर्देशन कर रहे है। साल 2018 में उनकी फिल्म द म्यूल आई थी। इस फिल्म में उन्होंने ड्रग स्मगलर का किरदार (Hollywood Action Actors) निभाया था।
यह भी जाने : बेहद खूबसूरत और आलीशान घरो मे रहते है ये सितारे, जाने कौन से घर है-The luxurious house of Bollywood stars
सेलवेस्टर स्टैलॉन –

हॉलीवुड के इस एक्टर को 74 साल की उम्र में भी हॉलीवुड का बेस्ट एक्शन एक्टर (Hollywood Action Actors) माना जाता है। उन्होंने अपने कैरियर में ज्यादातर एक्शन फिल्में ही कि है। आप उनके फिल्म The Expendables में उनका दमदार एक्शन देख सकते हैं।
अर्नोल्ड श्वार्जनेगर –

73 वर्षीय यह हॉलीवुड एक्टर नंबर आज नंबर एक का एक्शन स्टार समझा जाता है। उन्होंने पिछले साल Terminator : Dark Fate फिल्म जबरदस्त एक्शन (Hollywood Action Actors) किया है। इतनी अधिक उम्र होने के बाद भी आज भी वह फिट नजर आते हैं। जल्द ही फैंस इन्हें The Legend ऑफ Conan में देख सकता है।
यह भी देखे : मेकअप: इन फिल्मों के किरदारों के मेकअप पर करोड़ों रुपए खर्च कर बदल दिया गया था पूरा लुक
डैनी ट्रेजो –

डैनी हॉलीवुड के एक बड़े एक्शन एक्टर समझे जाते हैं। यह बॉक्सर भी रह चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग (Hollywood Action Actors) की है। उनकी फिल्में Machete, Renegades, The Prey, Death Rider in the house of Vampires Zombie Bride में आप इनका एक्शन किरदार देख सकते है।
जैकी चैन –

जैकी चैन को दुनिया का नंबर एक मार्शल आर्ट एक्टर समझा जाता है। जैकी चैन का जन्म हॉंगकॉंग में हुआ था। 66 वर्ष की उम्र में भी आज ही वह जबरदस्त एक्शन फिल्में (Hollywood Action Actors) करते हैं। जैकी चैन 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
यह भी देखे : Nita Ambani Lifestyle: 40 लाख की लिपस्टिक लगाती है नीता अंबानी महारानी जैसे है जिंदगी