Highest Costly Song In Bollywood-

आज के समय में बॉलीवुड फिल्म का बजट काफी बढ़ चुका है। उसमें फिल्म के साथ साथ गाने भी है। जिनको बनाने में फिल्म निर्माता करोड़ो रुपए लगा देते है। और इन गानो के वजह से दर्शको फिल्म भी काफी पसंद आ जाती है। हालांकि आज तक देश का सबसे मंहगा गाना रजनीकान्त और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का है। फिलहाल इस लेख में हम उन गानो के बारे में जानेंगे, जिनको बनाने में मेकर्स ने काफी पैसा खर्च किया है। इनमें अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के गाने शामिल है।
1. पार्टी ऑल नाइट-
साल 2013 की फिल्म बॉस का गाना पार्टी ऑल नाइट वायरल हुआ था। आपको बता दे की अक्षय कुमार की फिल्म बॉस का ये गाना बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का सबसे मंहगा गाना है। इस गाने को बनाने में  6 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक इस गाने के लिए 600 फॉरेन मॉडल्स लाई गई थी। और इस गाने को मशहूर सिंगर हनी सिंह ने गाया था। इसी के साथ फिल्म की बात करे तो साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म मे अक्षय कुमार मुख्य किरदार में रहे थे। और इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर कुल 84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
2. मलंग
आमिर खान और कैटरीना कैफ की फिल्म धूम 3 का गाना मलंग बनाने में 5 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। मीडिया के अनुसार गाने के लिए 200 विदेशी जिम्नास्ट बुलाए गए थे। साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान और कैटरीना कैफ के अलावा अभिषेक बच्चन और जैकि श्राफ  भी नजर आए थे। फिल्म का बजट उस समय 175 करोड़ रुपए रखा गया था, वही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था।
3. तू मेरी मैं तेरा-
तू मेरी मै तेरा फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का एक गाना है। और ये गाना उस समय काफी मशहूर हुआ था। फिल्म में एक्टर अर्जुन कपूर और अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा नजर आई थी। और ये फिल्म साल 2018 में रिलीज की गई थी।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये गाना 5.5 करोड़ रुपए के बजट में बना था। और इस म्यूजिक में 20 से ज्यादा जगह दिखाए गए है। और बताया जा रहा है की इस गाने को शूट करने में 10 दिन लगे थे।
4. ठा करके-
अजय देवगन, करींना कपूर और अरशद वारसी की फिल्म गोलमाल रिटर्न्स का गाना ठा करके 3.5 करोड़ रुपए की लागत से बना था। और इस गाने को भी शूट करने में 10 दिन का समय लगा था। रिपोर्ट के मुताबिक इस गाने के लिए कुल 1 हजार पशर्व में डांसर और तकरीबन 180 स्टंट्समेन मौजूद रहे थे। इसके अलावा फिल्म में कई सबसे मंहगी गाड़ियो को भी दिखाया गया है। फिल्म के निर्देशन रोहित शेट्टी रहे थे। फिल्म गोलमाल रिटर्न ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 82.4 करोड़ रुपए कमाए थे।
5. सैटरडे सैटरडेे-

वरुण धवन, सिधार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का गाना सैटरडे सैटरडे काफी लोकप्रिय रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इस गाने को बनाने में 3 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। Shashank Khaitan के निर्देशन में बनी फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का बजट 33 करोड़ रुपए रहा था, और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 119.58 करोड़ रुपए कमाए थे।

6. छम्मक छल्लो (रा.वन)-

शाहरुख खान की फिल्म रा.वन का गाना छम्मक छल्लो 3 करोड़ रुपए के लागत में बनाया गया था। शाहरुख खान की ये फिल्म 3D में रही थी। इस वज़ह से फिल्म का बजट काफी बढ़ गया था। और वही फिल्म के प्रोड्यूसर खुद शाहरुख खान और गौरी खान रही थी। शाहरुख खान और करीना कपूर की ये फिल्म 130–150 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई थी। जिसके बाद फिल्म ने कुल 207 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,