Harnaaz Sandhu Biography in Hindi-
इजरायल में कराए गए 70वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट (Miss Universe Contest) में भारत की हरनाज संधू ने ताज अपने नाम किया है। 21 साल की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने कुल 75 देशों की प्रतिभाशाली और खूबरसूरत महिलाओं पीछे छोड़कर ये सफलता पायी है। वही हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) से पहले लारा दत्ता ने साल 2000 में ये खिताब हासिल किया था। और इससे पहले साल सुष्मिता सेना ने साल 1994 में भारत के लिए मिस यूनिवर्स का क्राउन (crown of miss universe) लेकर आई थीं, और इस लेख में हम हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu Biography in Hindi) बायोग्राफी हिंदी में जानने वाले है।
हरनाज़ कौर का परिचय-Harnaaz Sandhu Biography in Hindi-

21 साल की हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) का जन्म एक सिख परिवार में 3 October वर्ष 2000 को हुआ था। हरनाज़ कौर संधू के पिता का नाम हरनाज़ है और इनकी माता के बारे में अभी तक जानकारी सामने नही आयी है।
Harnaaz Sandhu Career-
हरनाज़ कौर संधू को बालावस्था से अभिनय करने की इच्छा रही है। हरनाज़ ने अपना करियर बनाने के लिए शुरुआत से ही अच्छे से तैयारी करी थी। जिसके बाद इन्होंने सबसे पहले वर्ष 2017 में मिस चंडीगढ (Miss Chandigarh) का खिताब अपने नाम कर खुद को अच्छे से साबित किया, और उसी वर्ष वो टाइम्सफ्रेशफेस मिस चंडीगढ़ (timesfreshface miss chandigarh) का खिताब जीता। इन्होने अपनी मॉडलिंग की शुरुवात बचपन से ही प्रारंभ कर दी थी। और इन्होंने कई फैशन कार्यक्रमों में पार्टिसिपेट किया है।
Harnaaz Sandhu Education In Hindi-

हरनाज़ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सूचना प्रौद्योगिकी स्नातक,शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से करी है इसके बाद ये आगे की पढ़ाई के लिए गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स चंडीगढ़ में दाखिला लिया, आपको बता दे की हरनाज़ कौर संधू (Harnaz Kaur Sandhu) ने मॉडलिंग के साथ साथ कई कार्यक्रमो में हिस्सा लेने और जीत प्राप्त करने के बाद भी भी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस किया।
Also Read-Vidyut Jamwal Net Worth In Hindi-विद्युत जामवाल की कुल संपत्ति, बायोग्राफी, फैमिली हिंदी में जाने
हरनाज कौर संधू बनीं इंडिया की तीसरी मिस यूनिवर्स-

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) प्रतियोगिता में भारत ने दो बार अपना स्थान बनाया है। वही हरनाज कौर संधू भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स (Miss Universe) बन चुकी हैं। वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने भारत की अगुवाई की थी, परंतु वो इस ताज को हासिल न कर सकी। जिसके बाद वर्ष 2000 में लारा दत्ता (Lara Datta) इस पर अपना नाम दर्ज कराया था। और अब साल 2021 में भारत की हरनाज़ कौर संधू ने इस पर विजय हासिल की है।
Harnaaz Sandhu Femina Miss India 2019-

हरनाज़ कौर संधू ने ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 (Femina Miss India Punjab 2019) का खिताब हासिल किया था और इसलिए उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2019 (Femina Miss India 2019) में पार्टिसिपेट किया था। पूरे भारत के 29 अलग कग उम्मीदवारों के साथ इनका स्थान TOP-12 पर रहा था। आपको बता दे की ये यह प्रतियोगित मुंबई में सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में कराई गई थी।
Harnaaz Sandhu Film-
जैसा की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) अपनी शिक्षा के साथ साथ कई कार्यक्रमो में हिस्सा लेने के साथ फिल्म जगत में भी नजर आ चुकी है। और पेजेंट की तैयारी करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे जैसी मूवी में अभिनय किया है।