Govinda Net Worth-
गोविंदा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में जाने माने अभिनेता हैं, और वो बॉलीवुड उद्योग में अभिनय के लिए जाने जाते है। अभिनेता गोविंदा (Govinda) ने साल 2004 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी। जिसके बाद वो उत्तर मुम्बई से लोकसभा (Lok Sabha) का चुनाव भी जीता था। और अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी शानदार फिल्मे दी है। जिसको लोगो के द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। फिलहाल इस लेख में हम अभिनेता की कुल संपत्ति के बारे में जानेंगे।
गोविंदा की कुल संपत्ति-Govinda Net Worth-

बात की जाए अभिनेता की कुल संपत्ति के बारे में तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता की कुल संपत्ति 18 मिलियन अमरेकी डालर बताई जाती है। जो भारतीय रुपयो में करीब 133 करोड़ रुपए हो जाते है। अभिनेता की अधिकतर कमाई फिल्मों में काम करने और ब्रांड के विज्ञापन से होता है।
गोविंदा का घर -Govinda House In Hindi-
अभिनेता गोविंदा का घर मुंबई में एक लग्ज़री घर में रहते है। और इस घर की कीमत तकरीबन 16 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस घर के अलावा उनके पास मुंबई में दो और भी संपत्तियां मौजूद है। अभिनेता के पास जुहू में एक बंगला है। और दूसरा बंगला द्वीप में मौजूद है। घरो के अलावा उनके पास और भी कई रियल एस्टेट संपत्तियां भी मौजूद है।
गोविंदा का कार कलेक्शन-Govinda Car Collection-

अभिनेता गोविंदा के देश की कुछ लग्जरी कारें मौजूद है। गोविंदा के कार कलेक्शन में मित्सुबिशी लांसर, फोर्ड एंडेवर और मारुति जेन जैसी कार शामिल है।
गोविंदा की सैलरी-Govinda Per Movie Salary-
रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता गोविंदा एक फिल्म में काम करने के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए चार्ज करते है। इसके अलावा वो फिल्मो में हुए लाभ का भी हिस्सा लेते है। वही एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज करते है।
गोविंदा की बायोग्राफी-Govinda Biography In Hindi-

एक्टर गोविंदा का जन्म मुंबई में 21 दिसम्बर 1963 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था। गोविंदा के पिता का नाम अरूण कुमार आहूजा (Arun Kumar Ahuja) है। और वही इनकी माँ का नाम निर्मला देवी (Nirmala Devi) है। अभिनेता गोविंदा ने अपनी शिक्षा अन्नासाहेब वर्तक कॉलेज वसई से की थी। और वहाँ पर गोविंदा ने कॉमर्स से स्नातक कंप्लीट किया था।
इसी के साथ आपको बता दे की गोविंदा उन अभिनेताओ में शामिल है, जिनका विवादो में कभी नाम नहीं आया है। और वो अपने परिवार के साथ रहना अधिक पसंद करते है। और मुख्य रूप से अपने बेटे यशवर्धन अहूजा के साथ रहना पसंद करते है।
Also Read-Kgf 2 Collection In HIndi-यश की फिल्म केजीएफ़ 2 ने ली टॉप 3 मे जगह, सलमान खान को किया बाहर!
गोविंदा की शादी-Govinda Marriage In Hindi-

गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा (Suneeta Ahuja) से साल 1987 में हुई थी। गोविंदा के परिवार में उनके माँ बाप के अलावा उनके दो बच्चे है। उनके बेटे का नाम यशवर्धन अहूजा है। और वही उनकी बेटी का नाम नर्मदा आहूजा है।
गोविंदा का फिल्मी करियर-Govinda Filmy Career In Hindi-

गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म इल्जाम से की थी। और ये फिल्म उस समय सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में काम करने के बाद उन्होने कई फिल्मों में काम किया था। इस फिल्म में अभिनेता ने शानदार अभिनय किया था। जिसके वजह से दर्शको ने उनके काम की तारीफ भी की थी। वर्ष 1990 से लेकर वर्ष 1999 के मध्य में अभिनेता के लिए काफी अच्छा रहा था। इस समय उनकी हर एक फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सफल ही हो रही थी। और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ख़ासी कमाई भी कर रही थी।
गोविंदा को मिले पुरस्कार-Govinda Award-
फिल्म इल्जाम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने अपने जीवन में फिल्मों से जुड़े हुए कई अवार्ड अपने नाम किए है। आपको बता दे की गोविंदा को पूरे 4 बा जी सिने अवार्ड से नवाजा जा चुका है। और एक बार उनके फिल्म फेयर स्पेशल अवार्ड प्राप्त हुआ और एक फिल्म फेयर का बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
Also Real-Ram Setu Release Date-जाने कब होगी अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु,अक्षय कुमार ने बताया!
Govinda Net Worth