Friendship of Amir khan and Salman Khan: वर्तमान समय में सलमान खान और आमिर खान को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा सुपरस्टार समझा जाता है। यह दोनों लगभग साथ-साथ अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी और दोनों ने लगभग साथ में ही सफलता हासिल की।
कहा जाता है कि शुरुआत में दोनों काफी अच्छे दोस्त (Friendship of Amir khan and Salman Khan) भी थे। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि अचानक से दोनों के बीच दूरियां आ गई थी। उस वक्त आमिर खान सलमान खान को बिल्कुल पसंद नहीं थे। आमिर खान सलमान खान की शक्ल तक नहीं देखना चाहते थे।

लेकिन आज फिर से यह दोनों अच्छे दोस्त बन चुके हैं। आज हम जानेंगे कैसे दोनों की दोस्ती में दरार आई थी और फिर से किस वजह से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई। यह भी जाने : कपिल शर्मा शो के मेंबर जीते है बेहद ही लग्जरी लाइफ-Lifestory of comedian bharti Singh Kapil Sharma sunil Grover
अमीर खान व सलमान खान की दोस्ती (Friendship of Amir khan and Salman Khan):
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी ने फिल्म “अंदाज अपना अपना” में देखी गई थी। इस फ़िल्म में दोनो ने साथ में ही काम किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन उसके बाद यह जोड़ी कभी साथ में नही देखी गई। हालांकि आज फिर से यह दोनों अच्छे दोस्त (Friendship of Amir khan and Salman Khan) बन चुके हैं।
बताया जाता है कि फ़िल्म अंदाज अपना अपना के शूटिंग के दौरान आमिर खान और सलमान खान के बीच कुछ बात को लेकर मनमुटाव हो गया था। जिसकी वजह से दोनों के बीच दूरियां आ गई थी। इस बात का खुलासा खुद आमिर खान ने कुछ साल पहले निर्माता-निर्देशक करण जौहर के शो में किया था।

आमिर खान ने शो के दौरान बताया कि फिल्म “अंदाज़ अपना अपना” में सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव अच्छा नहीं रहा था। उस समय वे दोनों काफी अनप्रोफेशनल थे। साथ काम करने के दौरान महसूस हुआ कि ऐसे इंसान से दूर रहना ही अच्छा है। हालांकि फिल्म में दोनों की बेहतरीन कमेंट्री दिखाई गई है।
यह भी जाने : दिशा पाटनी के बारे मे 8 तथ्य आपको जरूर जानना चाहिए-8 facts about Disha Patani
आमिर खान ने इस बात का भी खुलासा किया कि सलमान खान उस समय उनकी जिंदगी में आये जब वह बेहद अकेले और उदास थे। रीना से उनका तलाक हो गया था। तब अचानक ही सलमान खान से उनकी मुलाकात होती है। दोनों साथ में बैठते हैं और शराब पीते हैं। इस तरह से उनकी दोस्ती (Friendship of Amir khan and Salman Khan) से हो जाती है और आज भी यह दोस्ती बनी हुई है।
दोनों के फैंस भले ही इन दोनों की अक्सर ही तुलना करते रहते हैं। लेकिन यह दोनों स्टार कभी भी एक दूसरे को अपना कॉम्पिटीटर नहीं मानते। दोनों अपने कामों में व्यस्त रहते हैं और दोनों काफी अच्छे दोस्त (Friendship of Amir khan and Salman Khan) हैं। बता दे कि सलमान खान की दोस्ती की मिसाल हर कोई देता है। सलमान खान अपनी दोस्ती निभाने के लिए भी मशहूर है।
यह भी जाने : Gold Man: आइये जानते है बप्पी लाहिरी इतना सोना क्यो पहनते है?