famous tv actress-
famous tv actress-दोस्तो TV ने कई अभिनेत्रियो को उनकी खूबसूरती की वजह से पहचान दिलाई है। कुछ अभिनेत्री बचपन से ही अभिनय के लिए तैयार रहती है। टेलीविजन शुरू से ही भारत के सभी लोगो के लिए सबसे अच्छा मनोरंजन का साधन माना जाता है।
युवा ऐक्ट्रेस भी भारत के टीवी इंडस्ट्री मे अपना समय देने से पीछे नहीं रही है। और आज हम ऐसे कुछ अभिनेत्रियों की बात करेंगे जो युवावस्था मे ही टेलीविजन पर छाई रहती है।
अनुष्का सेन-
अनुष्का सेन टीवी अभिनेत्री और मॉडल है। अनुष्का सेन बालवीर काल्पनिक शो मे मेहर की रोल निभाने के बाद काफी फेमस हुई थी। अनुष्का सेन ने भारतीय ऐतिहासिक ड्रामा टीवी सीरियल मे झांसी की रानी’ में ‘मणिकर्णिका राव / रानी लक्ष्मी बाई’ के रूप मे रोल निभाया था। और अनुष्का सेन अपने सोशल मीडिया पर ज़्यादातर एक्टिव रहती है।
अरिश्फा खान-
खूबसूरत चेहरे वाली अरिश्फा खान की वीरा मे युवा गुंजन की एक्टिंग ने आडियंस के दिमाग मे छाप छोड़ दी थी। बाल कलाकार के रूप मे एक खूबसूरत महिला के रूप मे उनका स्थानांतरण TV मे काफी अच्छी तरह से माना जाता है।
अरिश्फा खान 18 साल की उम्र मे 2006 मे कलर्स के TV शो छल शेह और मात’ से डेब्यू किया था छल शेह और मात’ से डेब्यू किया था। और उनको जीनी और जुजू , मेरी दुर्गा, क्राइम पेट्रोल, उतरन और पापा बॉय चांस मे देखा गया था। और काफी पसंद भी किया गया था। इसके अलावा टिक-टॉक स्टार के साथ मे ये एक सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर भी है।
Also Read – जाने कौन से अभिनेता जो हॉलीवुड से बॉलीवुड में कर चुके हैं अभिनय -Hollywood actors join Bollywood
जन्नत जुबैर रहमानी-
जन्नत जुबैर रहमानी के फैंस TV के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बहुत संख्या मे है। जन्नत जुबैर रहमानी फिल्म और TV अभिनेत्री है। जन्नत जुबैर रहमानी हिन्दी भाषा के TV शो मे काम करती है। जन्नत जुबैर का सबसे पहला सीरियल ‘दिल मिल गए’ था।
अवनीत कौर-
अगर बात करे युवा होने के साथ-साथ खूबसूरती की तो अवनीत कौर की खूबसूरती TV के साथ-मे सोशल मीडिया मे भी काफी चर्चित है। अवनीत कौर टीवी की दुनिया मे झिलमिल के रूप सबसे पहले ‘मेरी माँ’ से शुरू करी थी।
अवनीत कौर की कुछ अन्य सीरियल- ट्विस्ट वाला, चंद्र नंदनी, किचन चैंपियन, एक मुट्ठी आसमान, सावित्री, टेढ़े है पर मेरे है और हमारी बहन दीदी।
Also Read- Bigg Boss 15 Contestants List: इस बार बिग बॉस के दिखाई देंगे ये कंटेस्टेंट
महिमा मकवाना-
खूबसूरत TV अभिनेत्री, 10 साल की उम्र मे महिमा मकवाना ने ‘Showbiz’ से शुरुआत करी थी। वो विज्ञापनो मे दिखाई देती थी और विभाजन से पहले पर आधारित मोहे रंग दे बसंती मे शुरुआत किया था।
महिमा मकवाना ने बाल कलाकार के रूप मे CID, आहट, मिले हो तुम, सांवरे सपने-प्रीतो, कोड रेड, झाँसी की रानी और बालिका वधू मे काम किया है।
Also Read- Bigg Boss 15 Contestants List: इस बार बिग बॉस के दिखाई देंगे ये कंटेस्टेंट
रोशनी वालिया-
रोशनी वालिया ने एक अभिनेत्री की तरह टीवी मे अपनी एंट्री की थी। वो इस समय युवा TV अभिनेत्रियों मे से एक है। रोशनी वालिया ने अलग-अलग विज्ञापनो मे एक बाल कलाकार के रूप मे ही शुरुआत की थी। उनकी शुरुआत टीवी पर ‘लक्ष्मी तेरे आंगन’ की एक सीरियल से हुआ था। जो की लाइफ ओके चैनल द्वारा प्रसारित किया गया था।
रोशनी वालिया ने Sony TV भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप की ऐतिहासिक सीरियल मे मुख्य एक्टर थी।
निधि भानुशाली-
निधि भानुशाली काफी समय तक चलने वाले सीरियल तारक मेहता का उल्टा चसमा मे (सोनू आत्माराम भिड़े) की भूमिका के लिए एक घरेलू नाम बनी हुई थी। निधि भानुशाली ने एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार किशोर आकर्षक बेटी की रोल अदा किया था।
वो साल 2012 से लेकर 2019 तक इसी शो का हिस्सा बनी रही। 20 साल की युवा TV अभिनेत्री ने उसे छोड़ने की वजह अपनी आगे की पढ़ाई बताया था। निधि भानुशाली ने अपने अभिनय से दर्शको का मनोरंजन किया।
Also Read – Rashmi Rocket Trailer Review: रश्मि रॉकेट में ताप्सी पन्नू अपने दमदार अभिनय से लोगों दीवाना बना देंगी