Famous Child Actors of the 80s-90s-
Bollywood मे ऐसे कई एक्ट्रेस है जिन्होने बाल कलाकार के तौर पर काम किया है। कुछ बड़े होने के बाद असफल बने , तो वही कुछ ने अपनी मासूमियत से से लोगो का दिल जीता। लेकिन बड़े होने के बाद वो इस इंडस्ट्री मे खो गए या फिर वो दूसरा पेशा कर रहे है। तो आज आपकी सभी पुरानी यादें आपको बताते है की 80 और 90 के दशक के बाल कलाकार अब कहाँ और अब क्या करते है।
1. जुगल हंसराज-
मासूम फिल्म मे राहुल को तो कुछ ही लोग भूल सकते है। जुगल ने इस फिल्म के बाद कई सारे फिल्मों मे काम किया और उनको आखिरी बार ‘कहानी 2’ फिल्म मे देखा गया था। और वो आजकल किताबें भी लिखते है। इनकी फिल्मे- सलाम नमस्ते, करिश्मा, मोहब्बतें, गुदगुदी, पापा कहते है, द डॉन, आ गले लग जा, कर्मा, लोहा, झूठा सच, मासूम ।
Also Read- तारक मेहता शो से निकले टप्पू (भव्य गांधी) जाने अब क्या करते है- bhavya gandhi life story
2. इमरान खान-
जो जीता वही सिकंदर और ‘कयामत से कयामत’ तक मे बाल कलाकार आमिर का किरदार निभाने वाले इमरान खान को तो देखा ही होगा। हालांकि अब इमरान खान फिल्मों मे काम नहीं करते है लेकिन हम उन्हे छोटे पर्दे पर याद जरूर करते है।
3. तब्बू-
‘हम नौजवान’ फिल्म मे देव आनंद की बेटी की किरदार निभाई थी। तब और आज के तब्बू को पहचान पाना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है। लेकिन इसमे कोई शक नहीं की तब्बू फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों मे से एक है। उनकी कई मशहूर फिल्मे, अंधाधुन, द्रश्याम, दे दे प्यार दे, गोल माल 3, भूल भुलैया 2।
4. मास्टर मंजूनाथ-
बचपन के पसंदीदा Show मे से एक Malgudi Tales मे स्वामी नाम के लड़के का किरदार निभाकर सबका दिल जीता था और अब वो बेंगलुरु मे पीआर सलाहकार है।
5. शाहिंदा बेग-
80 के दशक मे फिल्म इंडस्ट्री मे सबसे अधिक फेमस रही बाल कलाकार शाहिंदा (बेबी गुड्डू)। आज के समय मे वो दुबई मे रह रही है। शाहिंदा बेग ने सालो पहले एंटरटेनमेंट जगत को छोड़ दिया था। शाहिंदा बेग (गुड्डू) अपने टूथपेस्ट वाले ऐड मे घर-घर मे पहचानी जाती थी।
6. आदित्य नारायण-
रंगीला फिल्म मे सबने पहली बार उन्हे नन्हें आदित्य को देखा गया था लेकिन बाद मे आदित्य एक सिंगर और होस्ट बने।
7. ह्रितिक रोशन –
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड, 1980 मे आई फिल्म ‘आशा’ से ही Bollywood इंडस्ट्री मे अपना पैर रखा था। और आज ह्रितिक रोशन बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े ऐक्टर्स मे से एक है। इनकी बड़ी फिल्मे जैसे कोई मिल गया, क्रिस 3 , धूम 2, डॉन 2 आदि फिल्मों मे काम किया है।
8. हंसिका मोटवानी-
शका लका बूम बूम, कोई मिल गया जैसे बड़े फिल्मों और धारावाही मे नजर आने वाली हंसिका मोटवानी आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री मे एक बड़ा चेहरा है। इन्होने कई धारावाही जैसे- हम दो है न,क्योकि सास भी कभी बहू थी और देश मे निकला चाँद मे काम किया है।
9. कुणाल खेमू-
कुणाल खेमू ने साल 1993 मे महेश भट्ट की फिल्म ‘सर’ से फिल्म इंडस्ट्री मे कदम रखा था और वही से इन्होने अपने करियर की शुरुआत की थी। और आज कल उनको वेब सीरीज मे दमदार एक्टिंग करते है और उनको लोगो का प्यार और सपोर्ट मिल रहा है।
10. उर्मिला मतांडेकर-
उर्मिला मतांडेकर ‘मासूम’ फिल्म का हिस्सा रही थी। और आज वो एक सफल अभिनेत्री के रूप मे उनको जाना जाता है और हाल ही मे वो राजनीति मे भी अपने कदम आगे बढ़ाए है। इन्होने शोले, दीवानगी, छोटा चेतन, रंगीला, तेजस्विनी, आ गले लग जा आदि फिल्मों मे काम किया है।
11. आराधना श्रीवास्तव-
साल 1983 की फिल्म ‘मासूम’ फिल्म मे इन्होने भी काम किया है और खबरों के अनुसार वो आज भी उन्हे गाना गाना पसंद है।