Delhi Crime Season 2-
दिल्ली क्राइम का दूसरा सीजन (Delhi Crime Season 2) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। और ये सीरीज इंडिया के मशहूर सीरीज में आती है। हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर लांच किया गया था। और ट्रेलर के अनुसार ये सीरीज पहले सीजन से काफी अच्छा रहने वाला है। इस सीरीज में इस बार कई और बेहतरीन सीन जोड़ दिए गए है। दिल्ली क्राइम का पहला सीजन दिल्ली में हुए निर्भया रे प पर बेस्ड था। जिसमें शेफाली शाह लीड रोल में है। शेफाली शाह वेब सीरीज के दूसरे सीजन में भी लीड रोल में है।
दिल्ली क्राइम सीजन 2-
सीरीज दिल्ली क्राइम के सीजन 2 की कहानी इस बार, दिल्ली में बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले कच्छा बनियान गैंग के बारे में है। बताया जा रहा है कि ये गैंग काफी खूंखार गैंग होता है। जो अंधेरे में किसी भी घर में लूटपाट कर घर के लोगो की सरिया, हथौड़े और आरी से हत्या कर देते है। इस गैंग को बाबरिया गैंग भी कहा जाता था। रिपोर्ट के मुताबिक एक समय में इस गैंग कि दहशत पूरे दिल्ली में थी। जिसके बाद पुलिस ने इन सभी अपराधियो को जेल भेज दिया।
दिल्ली क्राइम सीजन 2 कास्ट-
दिल्ली क्राइम सीजन 2 में शेफाली शाह लीड रोल में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल में है। इसके अलावा राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, अदिल हुसैन और तिलोतमा शोम जैसे अभिनेता अहम किरदार में है। ये सीरीज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज को तनुज चोपड़ा ने डायरेक्ट किया हुआ है। दिल्ली क्राइम के सीजन 1 में 7 एपिसोड करीब 50 मिनट के करीब में रहे थे। और इस बार करीब 50 के 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे।
Also Read-जाने एनटीआर के पास कितनी संपत्ति है-Net Worth Of Junior Ntr