Chahal Wife Dhanashree: यूज़वेंद्र चहल इन दिनों आईपीएल में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। तो दूसरी तरफ चहल के साथ साथ उनकी पत्नी धनश्री की भी खूब चर्चा हो रही है। धनश्री का बैक टू बैक ग्लैमरस अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वह इंटरनेट पर इन दिनों छाई हुई हैं।
अभी हाल में ही धन श्री ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से जुड़ी तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। धनश्री की लहंगे में शेयर की गई तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ज्यादातर लोग धनश्री को वेस्टर्न लुक में देखते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने गुलाबी रंग का लहंगा पहनकर अपना फोटो शूट करवाया है और लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
Chahal Wife Dhanashree| धन श्री का लहंगा अवतार
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि धनश्री गुलाबी रंग का लहंगा पहनकर कितनी खूबसूरत लग रही है। धनश्री की इन फोटोस में आप उन की नजाकत को देख सकते हैं। धनश्री (Chahal Wife Dhanashree) का यह लहंगा सिल्क टूल, टूल और रॉ सिल्क से बनाया गया है। लहंगे में नीचे लाइन फ्लेयर्ड स्कर्ट है और ऊपर प्लजिंग नेकलाइन का ब्लाउज कोरल पिंक ब्राइडल लहंगे में धनश्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस लहेंगे को मोनिका एंड करिश्मा के लेबल जड़ से लिया गया है।
गले में पहन रखा है भारी नेकपीस
पिंक कलर के लहंगे के साथ धनश्री ने हेवी चोकर नेकलेस भी पहन रखा है। जो बेहद खूबसूरत लग रहा है और इसे हाईलाइट भी किया गया है। मिसेज चहल (Chahal Wife Dhanashree) का मेकअप नेचुरल टोन में ही रखा गया है। वह अपने बालों को जुड़ा की हुई है। लहंगा सेट को पहनकर पोज देती धनश्री किसी खूबसूरत मॉडल से कम नहीं लग रही है।
धनश्री मैच में अपने पति चहल को चीयर करने शॉर्ट ड्रेस में पहुंची
अभी कुछ दिन पहले ही इस सेलिब्रिटी वाइफ ने आईपीएल के एक मैच से पहले स्टेडियम से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वह कलर्ड नेक लाइट की शार्ट ड्रेस पहनी हुई थी। धनश्री शॉर्ट ड्रेस में अपने पति को चीयर करने पहुंची थी। शार्ट ड्रेस के साथ धनश्री ने वेस्ट पर इटालियन लग्जरी फैशन हाउस moschino का बेल्ट भी लगाया हुआ था। उनका यह वेस्टर्न स्टाइल लोग को बेहद आकर्षक लगा था।
ये तस्वीरे भी देखे
धनश्री (Chahal Wife Dhanashree) बैक टू अपनी तस्वीरों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। एक मैच देखने पहुंची धनश्री ने ब्लू सेट की जागर स्टाइल से जींस के साथ ब्राइट पिंक कलर का नूडल पिंक टॉप पहन रखा था। जिसमें वह बेहद कूल एंड सेक्सी लग रही थी। साथ में उन्होंने लेदर मेंस स्नीकर्स पहन रखे थे। उनके जूतों में भी उनके टॉप से मिलता हुआ पिंक कलर देखने को मिला था। धनश्री की खूबसूरती की अक्सर खूब चर्चा होती है। लोग चहल की पत्नी धनश्री की तुलना विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा से भी करते हैं।
धनश्री का ग्लैमरस अवतार
धनश्री (Chahal Wife Dhanashree) का एक फोटो शूट काफी चर्चा में था। इस फोटोशूट के दौरान धन सिंह ग्लैमरस लुक देखने को मिला था, जिसमें वहां पिंक में डांस लवर ये हसीना पेस्टल ब्लू कलर की स्लिट ड्रेस पहन रखी थी। जिसमें उन्होंने ब्राउजिंग नेक लाइट हॉटनेस का लेवल और हाई ककर तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही थी। यदि आप धन श्री के बारे में और जानना चाहते हैं तो यह भी देखें : Dhanashree Verma in Hindi : युजवेंद्र चहल की खूबसूरत वाइफ धनश्री वर्मा के बारे में ये बातें क्या आप जानते हैं?