Business Man Actor-
बीते कुछ सालो तक भले ही टीवी इंडस्ट्री की गिनती छोटे पर्दे में की जाती थी। परंतु आज के समय में जिस प्रकार टेलीविज़न के धारावाहिक के कहानी की बात हो, क्वालिटी या फिर अभिनेताओ का अभिनय काफी शानदार रहता है। और अब छोटा पर्दा छोटा प्रदर नहीं रहा। और अब वो भी अपनी सीरियल के प्रमोशन में काफी पैसा खर्च करते है।
और इनमे कई अभिनेता भी इन्ही टीवी इंडस्ट्री के वजह से अमीर एक्टर की सूची में शामिल हो गए है। और इस लेख में हम उन अभिनेताओ के बारे में जानेंगे, जो अभिनय के अलावा व्यापार भी करते है, जहां से वो काफी संपत्ति अर्जित करते है। इनमे 10 अभिनेताओ के बारे में जानकारी दी गई है। जिनमें रूपाली गांगुली से लेकर करण कुन्द्रा का नाम शामिल है।
रोनित बोस रॉय टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता है। रोनित बॉस अदालत से लेकर स्वर्ण घर तक में नजर आ चुके है। जिनमे इनका अभिनय काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा इन्होने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जिनमे अक्षय कुमार की फिल्म बॉस और सरकार 3 शामिल है। बात करे इनके बिजनेस की तो इन्होने खुद का AceSquad Security Services LLP नाम का सिक्योरिटी एजेंसी खोला हुआ है। वही ये एजेंसी अब तक शाहरुख ख़ान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन के साथ कई बड़े अभिनेताओ को सुरक्षा दे चुकी है।
रुपाली गांगुली-
रूपाली गांगुली टीवी सीरियल अनुपमा के वजह से काफी मशहूर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूपाली गांगुली एक विज्ञापनी एजेंसी का संचालन करवाती है। और इस कंपनी की शुरुआत इन्होने साल 2000 में ही अपने पिता के साथ की थी। वही ये विज्ञापन अनिल गांगुली के बैनर तले बनाए जाते है। इसी के साथ आपको बता दे की रूपाली गांगुली साल 2006 मे बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है।
संजीदा शेख़-
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री संजीदा शेख़ अब तक टीवी इंडस्ट्री के 20 से ज्यादा टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है। इसके अलावा साल 2003 में अमिताभ बच्चन की फिल्म Baghban में भी नजर आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक इनका मुंबई में संजीदा शेख़ ब्यूटी पार्लर चलाती हैं।
करण कुन्द्रा-
टीवी अभिनेता करण कुन्द्रा ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2008 में कितनी मोहब्बत है से किया था। इसके अलावा करण कुन्द्रा बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके है। और वही साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 1921 London में मुख्य किरदार में नजर आ चुके है। करण कुन्द्रा अभिनय के अलावा बिजनेस भी करते है, और उनका जालंधर में एक अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर मौजूद है। और इस बिजनेस को उनके पिता मैनेज करते हैं।
रक्षंदा खान-
रक्षंदा खान अपने करियर के शुरुआत से अब तक करीब 20 से ज्यादा टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है। फिलहाल वो टीवी सीरियल नागिन में नेगेटिव रोल निभाने के लिए जानी जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक रक्षंदा ख़ान के पास मुंबई में Celebrity Locker Entertainment नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है।
Also Read-Net Worth Of Ajay Devgn-जाने अजय देवगन के पास कितनी संपत्ति है!
मोहित मलिक-
अभिनेता मोहित मलिक अब तक 12 से ज्यादा टीवी धारावाहिक में काम कर चुके है। और इनको टीवी सीरियल डोली अरमानों से काफी पहचान मिली थी। जिसमें इन्होने सम्राट सिंह राठौड़ के किरदार में नजर आए थे। आपको बता दे की अभिनेता मोहित मलिक अपनी वाइफ (अदिति) के साथ मुंबई में ही 2 रेस्टोरेंट चलाते है।
गौतम गुलाटी-
फिल्म व टीवी अभिनेता गौतम गुलाटी का दिल्ली में आरएसपीवी के नाम का एक नाइट क्लब है। गौतम गुलाटी ने अब तक कई सीरियल में काम किया है। जिनमे दिया और बाती हम और कसम से शामिल है। गौतम गुलाटी बिग-बॉस 8 के विनर भी रह चुके है। इसके अलावा ये बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके है।
Also Read-Salman Khan Highest Grossing Movie-ये है सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मे!