Box Office Collection-
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर घोषित हो गई है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ये फिल्म काफी अच्छी कमाई कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 160 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। इसके अलावा 3 जून को पृथ्वीराज और मेजर के साथ रिलीज हुई फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 200 करोड़ रुपए का आकड़ा पार कर चुकी है।
भूल भुलैया 2-
अनीस बज़्मी के निर्देशन फिल्म भूल भुलैया 2 शानदार कमाई करते हुए रिलीज के पहले दिन 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था। और पहले हफ्ते इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 92.05 करोड़ रुपए, दूसरे हफ्ते बढ़ोतरी के साथ 49.70 करोड़ रुपए, तीसरे हफ्ते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
और माना जा रहा है इस लास्ट हफ्ते तक ये फिल्म और 10 करोड़ रुपए कमा लेगी। वही इस फिल्म के नेट कलेक्शन की बात की जाए तो अब तक इस फिल्म ने 164.71 करोड़ रुपए के कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी है। इसी के साथ आपको बता दे की ये फिल्म कुल 80 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई थी। जिसमे कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में रही थी।
Also Read-Shahrukh Khan Upcoming Movies-शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मे, जाने कब तक होगी रिलीज!
कमल हासन की फिल्म विक्रम का कलेक्शन-
जैसा की कुछ समय पहले ही साउथ की फिल्म पूरे देश में बेहतरीन कमाई कर रही थी। इसी साल रिलीज हुई फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 2 और आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस हजारो करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। और उसके बाद साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म विक्रम भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म ने अब तक 9 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 193 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। इसके अलावा फिल्म ने ओवरसीज में 91.40 का कलेक्शन किया है।
सम्राट पृथ्वीराज-
300 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने पहले ही दिन उम्मीद से कम कमाई की थी। सम्राट पृथ्वीराज ने पहले दिन 10 करोड़ रुपए के आसपास कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपए कमाए, तीसरे दिन बढ़ोतरी करते हुए 16.1 करोड़ रुपए कमाए। उसके बाद फिल्म का कलेक्शन गिरने के साथ साथ फ्लॉप साबित हुई। अब फिल्म का नेट कलेक्शन 55.05 करोड़ रुपए है।
Also Read-Sunil Shetty Ne Worth-सुनील शेट्टी की कुल संपत्ति कितनी है, सुनील शेट्टी बायोग्राफी इन हिंदी!