Box Office-
इन दिनों कमाई के मामले में हिंदी फिल्मे काफी पीछे है। और इनमे सुधार बिलकुल भी नहीं हो रहा है। कुछ ही फिल्मे है, जो कुछ अच्छा कमाई कर रही है। हिंदी फिल्मों का ये हाल है की अभी तक शमशेरा जैसी फिल्मे अपना बजट भी नहीं निकाल सकी। आज हम बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के कलेक्शन के बारे में जानने वाले है।
शमशेरा Box Office Collection-
कारण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म शमशेरा अभी तक अपना बजट निकालने नाकामयाब है। और ये फिल्म यश राज फिल्म्स की चौथी फ्लॉप होने जा रही फिल्म है। रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की ये पीरियड ड्रामा फिल्म लोगो को पसंद नहीं आ रही है। वही माना जा रहा है फिल्म में रणबीर कपूर के अभिनय के आलवा कुछ खास नहीं है। बात करे इस फिल्म की कमाई तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 10 करोड़ रुपए की ही ओपनिंग की थी। वही अब रिलीज के 6 दी बाद फिल्म ने सबसे कम सिर्फ 2.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। और इस फिल्म ने कुल 39.75 करोड़ रुपए का बिजनेस कर पाई है।
Thank You Collection-
नागा चैतन्य की फिल्म थैंक यू को विक्रम कुमार ने डायरेक्ट किया है। और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की ओर जा रही है। क्योकि ये फिल्म भी कमाई के मामले में काफी कम है, जबकि इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए है। और माना जा रहा है की ये फिल्म टॉलीवुड की 2022 की बड़ी फ्लॉप फिल्म में शामिल हो जाएगी। बात करे फिल्म की कमाई की तो इस फिल्म ने अब तक 8.95 करोड़ रुपये कमा लिए है। फिल्म में नागा चैतन्य के अलावा राशि खन्ना और मालविका गौर भी है।
Malayankunju Box Office Collection-
साजिमोन प्रभाकरन के निर्देशन में बनी फिल्म मलयंकुंजू में फहाद फासिल मुख्य किरदार मे है। और ये फिल्म एक सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है। फिल्म मे फहाद फ़सील के अलावा एक्ट्रेस राजीशा विजयन भी है। इस फिल्म ने अब तक कुल 6.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
Also Read-Huma Qureshi: जाने हुमा कुरैशी के बारे में, जो इस फिल्म से हुई थी मशहूर!