Box Office Collection-

देश के सिनेमाघरों में एक हफ्ते में एक से ज्यादा फिल्मे रिलीज होती। और उन फिल्मों मे कुछ ही फिल्मे कमाई कर पाती है, और कुछ फिल्मे फ्लॉप घोषित कर दी जाती है। बीते हफ्ते से सिनेमाघरों में कई फिल्मे रिलीज हो रही, और उन फिल्मों में अधिकतर फिल्मे बॉलीवुड की फ्लॉप होती जा रही है। और दूसरी तरफ दक्षिण भारत की फिल्मे सही कमाई कर रही है। और इस शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा रिलीज हुई है। रणबीर कपूर की इस फिल्म के लिए निर्देशको का मानना था की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन करेगी, लेकी ये उतना अच्छा कलेक्शन नहीं कर रही है।

रिलीज के एक महीने पहले से ही रणबीर कपूर अपनी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में लगे हुए थे। वही जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो, वहां पर फिल्म के ट्रेलर मे काफी व्युज आए थे। जिससे माना जा रहा था की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो जाएगी। जिसके बाद फिल्म निर्माताओ ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी। लेकिन इससे कुछ फायदा ना हुआ। अब बात करे फिल्म की कमाई की तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 10.10 करोड़ रुपए कमाए, वही दूसरे दिन यानी की शनिवार को 10.75 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 10.50 करोड़ रुपए कमाए है। इसी के साथ इस फिल्म का कुल कलेक्शन 31.25 करोड़ रुपए है।

Also Read-Saunkan Saunkne Ott Release Date-जाने एमी विर्क और सरगुन मेहता की फिल्म सौंकन सौंकने किस ओटीटी पर होगी रिलीज

नागा चैतन्य की फिल्म थैंक यू-

तेलुगू के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य की फिल्म थैंक यू भी 22 जुलाई को रिलीज हुई थी। उनकी ये फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक विक्रम कुमार है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने पहले 2.30 करोड़ रुपए कमाए है, और दूसरे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपए कमा लिए है। चैतन्य के अलावा इस फिल्म मे राशि खन्ना , प्रकाश राज मालविका नायर, साई सुशांत रेड्डी अविका गौर अहम भूमिकाओं में हैं।

फहाद फासिल की फिल्म मलयंकुंजू-

फहाद फासिल की फिल्म मलयंकुंजू भी शमशेरा के साथ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को साजिमोन प्रभाकरन ने डायरेक्ट किया है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ रुपए कमाए, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 3.5 करोड़ रुपए है।

राजकुमार राव की फिल्म हिट द फर्स्ट केस-

राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म हिट द फर्स्ट केस उतना अच्छा कलेक्शन नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने कुल 8.87 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Also Read-Bhojpuri Big Budget Movie-भोजपुरी सिनेमा की ये है मंहगी फिल्मे, जिनको बनाने में करोड़ो रुपए खर्च हुए!

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,