Bollywood stars who are not married and living single life: अभी हाल में ही फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्ट जो फाइटर फिल्म के डायरेक्टर भी है, पुरी जगन्नाथ ने शादी के संबंध में एक पॉडकास्ट जारी किया था। पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि शादी का कांसेप्ट आज के समय में आउटडेटेड हो चुका है। जीनियस लोग शादी करना नहीं पसंद करते हैं। वह अपने काम के प्रति ज्यादा पैशनेट होते हैं।
उनका कहना है कि जो लोग अपने काम के प्रति ज्यादा पैशनेट हैं उन्हें शादी नहीं करना चाहिए। अगर आप लगातार कुछ न कुछ सीखते रहना चाहते हैं और दुनिया को देखना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को शादी से काफी दूर रहना चाहिए। वही जो लोग हस्बैंड या वाइफ के साथ टीवी सीरियल देखना चाहते है। वे लोग शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
बॉलीवुड में आज ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने शादी नही की (Bollywood stars who are not married) है। बॉलीवुड में ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं जो शादी की संक्षिप्त में विश्वास ही नही करते और इसलिए सिंगल लाइफ जी रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
Bollywood stars who are not married: सलमान खान –

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे एलिजिबल बैचलर में से एक समझे जाते हैं। सालों से सलमान खान के फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। अक्सर ही सलमान खान से शादी को लेकर सवाल पूछा जाता रहता है। सलमान खान की लाइफ में कई हाई प्रोफाइल मॉडल और एक्ट्रेस आ चुकी हैं, जिन्हें उन्होंने डेट भी किया है।
लेकिन आज तक सलमान खान सिंगल है(Bollywood stars who are not married)। एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने कहा था कि शादी सिर्फ समय की बर्बादी है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि सलमान खान आने वाले दिनों में सिंगल ही रहने वाले हैं।
तब्बू –

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाने वाली एक्ट्रेस तब्बू को भी लो प्रोफाइल रहना पसंद है। अक्सर जब उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछा जाता है तो वह बहुत ही चालाकी से इस सवाल का जवाब देने से बच जाती हैं। बता दें कि तब्बू की इंगेजमेंट साजिद नाडियावाला से हुई थी, लेकिन किसी वजह से यह इंगेजमेंट टूट गई। इसके बाद तब्बू ने सिंगल रहने (Bollywood stars who are not married) का फैसला किया। वहीं साजिद नाडियावाला अपनी जिंदगी में आगे बढ़कर शादी के बंधन में बंध गए।
यह भी जाने : Isha Ambani Marriage: ईशा अंबानी ने अपनी शादी में पहने था 90 करोड़ का लहंगा
राहुल बोस –

राहुल बोस अक्सर अपनी मीनिंगफुल फिल्मों की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं, लेकिन राहुल बोस अभी तक सिंगल है। राहुल बोस के बारे में कहा जाता है कि उन्हें सिनेमा जगत से बहुत लगाव है और यही वजह है कि वह लगातार अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और सिंगल (Bollywood stars who are not married) हैं।
राहुल खन्ना –

अक्षय खन्ना के भाई राहुल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। लेकिन वह भी अपने भाई की तरह सिंगल रहना (Bollywood stars who are not married) पसंद कर रहे हैं। साल 2017 में राहुल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि वह 20 साल से एक लड़की को डेट कर रहे थे, लेकिन अब उनका ब्रेकअप हो चुका है। इसलिए आने वाले समय में अब उनका शादी को लेकर कोई इरादा नहीं है। तो हम यह कह सकते हैं कि राहुल खन्ना को सिंगल रहना पसंद है और वह एक खुशहाल लाइफ जी रहे हैं।
अभय देओल –

बॉलीवुड में एक अलग छवि बना कर जीने वाले अभिनेता अभय देओल आज भी सिंगल (Bollywood stars who are not married) है। हालांकि अभय देओल शादी के कांसेप्ट को आउटडेटेड नहीं मानते हैं। लेकिन उनका मानना है कि यह कांसेप्ट उनके लिए सही नहीं है। अभय देओल मोनिका डोगरा के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं। अभय देओल अपना ज्यादातर समय गोवा, मुंबई और अमेरिका में बिताना पसंद करते हैं।
करण जौहर –

फिल्म निर्माता करण जौहर आज तक सिंगल हैं। करण जोहर अपनी किताब में इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वह स्ट्रेट नहीं है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी सेक्सुअल ओरियंटेशन की वजह से शादी को लेकर सहज नहीं है। इसलिए आज तक वह सिंगल (Bollywood stars who are not married) हैं। बता दें कि करण जौहर सरोगेसी के सहारे दो बच्चों के पिता बने हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए अब उनके बच्चे और उनके काम ही उनके लिए उनकी प्राथमिकता है। फिलहाल वाह शादी के बारे में नहीं सोचते हैं।
यह भी जाने : Bollywood couples who could not become parents: मां बाप बनने का सुख इन बॉलीवुड जोड़ियो को नही मिला
अक्षय खन्ना –

अक्षय खन्ना मीडिया से दूरी बनाकर रहने वाले एक्टर हैं। अक्षय खन्ना ने अभी तक शादी नहीं की (Bollywood stars who are not married) है और आने वाले समय में भी वहां शादी नहीं करना चाहते हैं। बता दें अक्षय खन्ना के पिता विनोद खन्ना की जिंदगी में भी एक ऐसा वक्त आया था, जब वह ओशो के भक्त हो चुके थे और मोह माया की दुनिया को छोड़ चुके थे। लेकिन बाद में वह वापस फिल्म इंडस्ट्री में आये। बात अगर अक्षय खन्ना की की जाए तो अक्षय खन्ना लाइफ लाइट से भी दूरी बनाकर चल रहे हैं। आप अच्छे खन्ना को केवल फिल्मों की शूटिंग के दौरान सेट पर देख सकते हैं। इसके अलावा अक्षय खन्ना अपना ज्यादातर समय अपने फर्महाउस पर बिताना पसंद करते हैं जो कि शहर से काफी दूर है।
एकता कपूर –

फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री की मल्लिका कही जाने वाली एकता कपूर आज तक सिंगल (Bollywood stars who are not married) है। एकता कपूर ने अपनी सीरियल के काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। एकता कपूर से जब शादी के विषय में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कई दोस्तों की शादियां को टूटते देखा है। उन्होंने देखा है कि ज्यादातर रिलेशनशिप में लोग एक दूसरे से cheet करते हैं। शायद यही वजह है कि वह इस तरह के रिश्ते से दूर रहना चाहती हैं। आज एकता कपूर बिना शादी के खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। एकता कपूर ने सरोगेसी के जरिए मां बनी है और सिंगल मदरहुड को इस समय इंजॉय कर रही हैं।
सुष्मिता सेन –

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। बॉलीवुड के कई स्टार और मॉडल ने सुष्मिता सेन को डेट किया है। लेकिन सुष्मिता सेन अभी तक शादी नहीं (Bollywood stars who are not married) की है। सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स भी रह चुकी हैं। उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है और उन्हीं की परवरिश कर रही हैं। हालांकि इन दिनों सुष्मिता कश्मीर के मॉडल को डेट कर रही हैं। अक्सर दोनों की साथ में तस्वीर इंस्टाग्राम पर ट्रेंड होती रहती है।
यह भी जाने : TV धारावाही से 10 साल तक दूर क्यो रहे ‘कसौटी के अनुराग’ सिजेन खान?-Truth about anurag basu kasauti zindagi ki