Bollywood starkids love affairs-
Bollywood starkids love affairs:- बॉलीवुड स्टार्स के इश्क की अफवाहे उड़ना तो आम बात है। अगर किसी भी फिल्म मे दो कलाकार एक साथ काम करते है तो उनके इश्क को लेकर कई तरह की बाते होने लगती है।
आप लोग तो जानते ही है की सोशल मीडिया के जमाने मे कई स्टार किड्स की अफवाहे उड़ाई गई थी। इन स्टार किड्स ने जवानी की दहलीज पर कदम रखा ही था तभी से इनके इश्क के चर्चे होने लगे थे। आपको कुछ ऐसे ही Bollywood starkids love affairs के बारे मे बताते है।
जाह्नवी कपूर-
बॉलीवुड की अदाकारा जाह्नवी कपूर जब फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया मे कदम रखने वाली ही थी तब उनका नाम अक्षत रंजन के साथ मे जोड़ा गया था। कहा जाता है की जाह्नवी कपूर और अक्षत एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
अनन्या पांडे-
बॉलीवुड मे फैंस की अदाकारा अनन्या पांडे का नाम ईशान खट्टर के साथ मे जुड़ा हुआ है। ईशान खट्टर और अनन्या साथ मे काली पीली नाम की फिल्म मे काम कर चुके है। इस फिल्म के रिलीज के बाद से ही ये दोनों मालदीव मे साथ छुट्टिया मनाने जा चुके है।
क्रष्णा श्रॉफ-
एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन क्रष्णा श्रॉफ के अफेयर की खबरे मीडिया मे काफी उड़ी थी। आपको बता दे की क्रष्णा श्रॉफ ने अपना प्यार कभी भी किसी से नहीं छुपाया । वही ब्रेकअप से पहले तक वो इंटरनेट पर बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरे शेयर करती थी।
सारा अली खान-
बता दे की सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को लेकर ये खबर सामने आ रही थी की वो केदारनाथ के असिस्टेंट डायरेक्टर जेहन हंडा को डेट कर रही है।
इरा खान-
आपको बता दे की आमिर खान की छोटी बेटी का नाम इरा खान है और इरा खान साफ कर चुकी है की वो नुपुर शिखरे को डेट कर रही है। बता दे की नुपुर इरा खान के हेल्थ ट्रेनर है।
सुहाना खान-
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बारे मे सोशल मीडिया मे ऐसी खबरे सामने आ रही थी की वो फिल्म इंडस्ट्री मे कदम रख सकती है। इन सभी खबरों के साथ ही सुहाना का नाम चक्की पांडे के भतीजे अहान पांडे के साथ जोड़ा जाने लगा है।
यह भी पढे-