जूही चावला– (Bollywood Second Marriages)
-
juhi chawla and jai mehta (Bollywood Second Marriages)
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने साल 1995 मे बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी और जूही चावला जय मेहता की दूसरी पत्नी है। जय मेहता पहले तो शादीशुदा थे लेकिन पत्नी के मरने के बाद ही जय मेहता ने जूही चावला के साथ शादी कर ली थी। जय मेहता देखने मे जुही चावला से बड़े लगते है।
रानी मुखर्जी –
-
rani mukhrajee and aditya chopra (Bollywood Second Marriages)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी से शादी की थी। रानी मुखर्जी से पहले आदित्य चोपड़ा ने अपने बचपन की दोस्त पायल मल्होत्रा से शादी की थी लेकिन रानी मुखर्जी की वजह से उन्होंने पहली बीवी को तलाक दे दिया। उसके बाद उन्होने रानी मुखर्जी से शादी कर ली।
शबाना आजमी-

शबाना आजमी ने भारत के जबरदस्त स्क्रिप्ट राइटर और गीतकार जावेद अख्तर से शादी की थी। शबाना आजमी भी जावेद की दूसरी पत्नी है। आपको बता दे की जावेद के तेज दिमाग से काफी इम्प्रेस थी और इसी कारण से उन्होने शादीशुदा जावेद अख्तर को अपने जीवन के रूप मे चुन लिया।
किरण रॉय –
-
kiran rao and aamir khan (Bollywood Second Marriages)
बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता थी लेकिन आमिर खान ने रीना दत्ता को तलाक देकर किरण रॉय से शादी की थी और इस तरह से आमिर खान की दूसरी बीवी भी बन गई।
कल्कि कोचलिन-
वर्ष 2009 मे डेव डी से बॉलीवुड मे डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन प्रसिद्ध डायरेक्टर अनुराग कश्यप की दूसरी बीवी बनी थी। कल्कि का फिल्म मे कोई अच्छा करियर नहीं रहा। हालांकि दोनों के बीच मे जल्द ही दूरियां आ गई थी।
हेमा मालिनी-
हेमा मालिनी बॉलीवुड मे ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है, बता दे की दोनों को ये शादी धर्म बदलकर करनी पड़ी थी जिसका कारण धर्मेंद्र का पहले से ही शादीशुदा होना। धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से बिना तलाक किए ही दूसरी शादी कर ली थी।
रवीना टंडन-

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का अफेयर तो कई बॉलीवुड हीरो के साथ था लेकिन बह अनिल थडानी की दूसरी पत्नी बनी। अक्षय से अलग होने के बाद रवीना टंडन ने 2003 मे फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से डेटिंग शुरू कर दी जो की तलाकशुदा थे। ये दोनों जल्द ही एक दूसरे के करीब आए और 22 फरवरी,2004 को शादी कर ली।
शिल्पा शेट्टी-

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी की है जो की एक बिजनेसमैन है। शिल्पा शेट्टी के खातिर राज कुंद्रा ने अपनी पहली पत्नी कविता को तलाक देने का फैसला किया। जिस दिन राज कुंद्रा की बेटी ने जन्म लिया था उसी दिन राज कुंद्रा ने अपने वकील के हाथो कविता के पास तलाक का नोटिस भेज दिया और इस तरह से शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी बन गई थी।
करीना कपूर-

बॉलीवुड इंडस्ट्री मे जानी मानी एक्ट्रेस करीना कपूर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की दूसरी बीवी है। करीना कपूर से पहले सैफ अली खान ने 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी और शादी के 13 सालो के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया और करीना सैफ अली खान की दूसरी पत्नी बन गई।
लारा दत्ता-
बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता देश के लिए पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वाली टेनिस प्लेयर महेश भूपति की दूसरी बीवी है। महेश भूपति की पहली पत्नी श्वेता जयशंकर थी लेकिन किसी कारण ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पायी। महेश भूपति ने पहली पत्नी को तलाक देकर लारा दत्ता से शादी की ।
Also Read –बेहद ही आलीशान ज़िंदगी जीते है, आर्यन खान-aryan khan lifestyle in hindi