Bollywood Actresses living a very peaceful life after divorce-
बॉलीवुड जगत मे बहुत सी अभिनेत्रिया ऐसी है जिन्होंने अपना जीवन एक साधारण महिला की तरह बसाया था परंतु कुछ कारणों से इन अभिनेत्रियों का घर बर्बाद हो गया और ये अपने पतियों से अलग हो गई। पति से तलाक के बाद ये अभिनेत्रिया बिलकुल ही अकेली है लेकिन इन्होने कभी भी हार नहीं मानी। मजबूत हौसले के साथ मे यह अपना जीवन अकेली ही काट रही है। चलिए इनके बारे मे जानते है।
1.संगीता बिजलानी-
संगीता बिजलानी अपने समय मे खूबसूरत और बेहतरीन अदाकार थी। कुछ समय पहले संगीता बिजलानी का नाम फिल्मी दुनिया के प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान से जोड़ा गया था लेकिन बाद मे संगीता बिजलानी ने अजरुद्दीन (क्रिकेटर) से शादी कर ली थी । और इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला था और वर्ष 2010 मे दोनों ने तलाक ले लिया। संगीता बिजलानी अब अकेली खुशहाल ज़िंदगी काट रही है।
2. मलाइका अरोड़ा-
फिल्म जगत की फेमस एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा की शादी अरबाज़ खान से हुई थी लेकिन शादी के कुछ ही सालो मे इनके बीच मे किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा और आखिर मे इन दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। आपको बता दे की शादी के 10 साल बाद मलाइका और अरबाज़ खान दोनों अलग हो गए।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज का एक बेटा है जो अपनी माँ के साथ रहता है। फिलहाल मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही है और अपने इस रिलेशनशिप के कारण वो सुर्ख़ियो मे छाई रहती है।
3. महिमा चौधरी-
एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने शाहरुख की फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड मे काफी शानदार एंट्री की थी । फिलहाल महिमा चौधरी लगभग गायब ही हो चुकी है। वर्ष 2006 मे महिमा चौधरी ने बॉबी मुखर्जी से विवाह किया था। शादी के मात्र सात साल मे ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
4. मनीषा कोइराला-
फिल्म जगत की एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अपने समय की खूबसूरतएक्ट्रेसेस मे से एक थी। मनीषा कोइराला कई बेहतरीन फिल्मों मे काम कर चुकी है। मनीषा कोइराला ने बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी, लेकिन इनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका। रिश्ता बिगड़ने की वजह से मात्र 2 साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया।
बहुत समय से मनीषा कोइराला फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन बाद में उन्होंने वापसी की। बीते कई साल वह फिल्म ‘प्रस्थानम’ मे दिखाई दी थी। और वो अकेले ही अपना जीवन बिता रही है।
5. करिश्मा कपूर-
करिश्मा कपूर बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है। इनका फिल्म करियर बहुत ही शानदार रह चुका है। जब ये अपने करियर की उचाइयो पे थी तब करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ विवाह कर लिया था और उनके 2 बच्चे हुए लेकिन 2016 मे इन दोनों का तलाक हो गया। भले ही करिश्मा अपने जीवन के इस मोड पर अकेली पड़ गई थी लेकिन उन्होंने हिम्मत कर सारा ध्यान अपने बच्चो पर दिया। जब करिश्मा कपूर के बच्चे बड़े हुए तो उन्होने एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर रुख किया। करिश्मा कपूर अब तलाक के बाद सुखी जीवन व्यतीत कर रही हैI
यह भी पढ़े-