Bigg Boss 15

Bigg Boss 15: सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस के साथ एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि देश के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का प्रीमियम इस बार 2 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जाएगा। इस बार बिग बॉस (Bigg Boss 15) की थीम “जंगल में दंगल” है। थीम की वजह से बिग बॉस के घर को पूरी तरह से जंगल में बदल दिया गया है। सभी कंटेस्टेंट जंगली जीवन बिताते देखे जाएंगे।

 इस बार बिग बॉस (Bigg Boss 15) में इसके तीन एक्स कंटेस्टेंट के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई हैं। यह तीनों एक्स कंटेंट रूबीना दिलाइक, श्वेता तिवारी और गौहर खान है। अगर बात करें बिग बॉस के इस सीजन(Bigg Boss 15) में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट की तो इसके कंटेस्टेंट की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है – 

Bigg Boss 15 contestants: करण कुंद्रा –

करण कुंद्रा ने 15 साल 2008 में टीवी सीरियल “कितनी मोहब्बत है” से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। लेकिन इन्हें असली पहचान सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” से मिली।

करण कुंद्रा
करण कुंद्रा

करण ने बेताब दिल की तमन्ना है, आहट जैसे सीरियल में भी काम किया है। इसके अलावा साल 2010 में रियलिटी शो नच बलिए में भी करण कुंद्रा को देखा गया। करण कुंद्रा को आखिरी बार अभी हाल में ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखा गया था। अब यह बिग बॉस के घर में देखे जाएंगे।

Bigg Boss 15 contestants : नेहा मर्दा –

 कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल बालिका वधू में गौरा का रोल निभाने वाली नेहा मर्दा बिग बॉस (Bigg Boss 15) के इस सीजन में नजर आने वाली हैं। नेहा मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। उनका जन्म और परवरिश एक मारवाड़ी परिवार में हुआ है। नेहा मर्दा ने साल 2012 में बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की।

 नेहा मर्दा ने खुलासा किया है कि पिछले 4 सालों से बिग बॉस में आने के लिए उन्हें पेशकश की जा रही थी और इस बार फिर से उन्हें बिग बॉस की कॉल आई है। हर साल उन्होंने इनकार कर दिया। लेकिन वह कहती है कि अब मुझे ऐसा लगता है कि हम जिस स्थिति में शूटिंग कर रहे हैं, उससे बिग बॉस (Bigg Boss 15) में आने का मन हुआ। यह भी देखे :Upcoming Comedy Hindi Movies 2021: इस साल ये पांच कॉमेडी फिल्में आपको हंसाने आ रही

Bigg Boss 15 contestants: सिंबा नागपाल 

कलर्स टीवी का मशहूर सीरियल शक्ति: अस्तित्व के एहसास की में लीड एक्टर सिंबा नागपाल अपनी गुड लुक्स और फिजिक्स की वजह से काफी मशहूर है। बिग बॉस (Bigg Boss 15) के लिए सिंबा नागपाल का नाम भी लिया जा रहा है। इनका जन्म दिल्ली में हुआ है और पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गया थे। उन्होंने एमटीवी के डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिसविला से डेब्यू किया था।

Bigg Boss 15 contestants: रीम शेख – 

रीम शेख को ‘तुझसे है राब्ता’ में लीड रोल करते हुए देखा गया था। इनका जन्म 8 सितंबर 2002 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। उनके पिता समीर एक पेंटिंग प्रेस चलाते हैं। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और डांस का शौंक रहा है। यही वजह है कि रीम ने टेलीविजन की दुनिया में कैरियर बनाया। उन्होंने ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, खेलती है ज़िंदगी, आंख मिचोली, दीया और बाती हम, देवों के देव महादेव में भी काम कर चुकी है।

Bigg Boss 15 contestant : निधि भानुशाली –

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस निधि भानूशाली जल्द ही Bigg Boss 15 में देखी जाने वाली है। इन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिंडे की बेटी सोनू का किरदार निभाया है। इनका जन्म गुजरात के गांधीनगर में हुआ था। उन्होंने महज 11 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। यह भी पढ़े : कंगना रनौत को मां सीता का किरदार निभाने के लिये मिलेंगे 32 करोड़

Bigg Boss 15 contestants: अफसाना खान- पंजाबी सिंगर अफसाना खान भी बिग बॉस (Bigg Boss 15) में नजर आने वाली हैं। उन्होंने त्रिपोलिया, बाजार, कमाल करते हो, जैसे मशहूर गाने को गाया है। इन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो ‘वॉयस ऑफ पंजाब’ सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। इसी के बाद उन्होंने सिंगिंग में अपना कैरियर बना लिया।

Bigg Boss 15 contestants: प्रतीक सहजपाल-

प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सहजपाल

बिग बॉस में हिस्सा ले चुके सबसे विवादित कंटेस्टेंट  सहजपाल फिर से बिग बॉस(Bigg Boss 15) में नजर आने वाले हैं। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी वर्जन के फाइनल राउंड तक पहुंचने के बाद रुपयों से भरा सूटकेस लेकर शो छोड़ दिए थे। अब इसका फायदा उठाते हुए इस रियलिटी शो (Bigg Boss 15) का हिस्सा बन गए हैं।

Bigg Boss 15 contestants: निशांत भट्ट-

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी के साथ फर्स्ट रनर अप रहे निशांत भट्ट भी प्रतीक सहजपाल के साथ बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो झलक दिखलाजा से 2007 में की थी। 

दोस्तों बिग बॉस से जुडी अन्य जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहे, हम आगे भी Bigg Boss 15 से जुड़े अपडेट लेकर आएंगे। 

यह भी देखे : Rashmi Rocket Trailer Review: रश्मि रॉकेट में ताप्सी पन्नू अपने दमदार अभिनय से लोगों दीवाना बना देंगी

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,