bhavya gandhi life story

bhavya gandhi life story-

दोस्तो जब साल 2008 मे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरुआत हुई थी तभी से इस शो मे एक नटखट किरदार रहा जो की जेठालाल के बेटा का यानी की टप्पू जिसे सीरियल के शुरुआत से ही भव्य गांधी ने निभाया था।

लेकिन साल 2017 के बाद भव्य गांधी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया था। इसके बाद इस शो मे टप्पू का किरदार राज अनदकत निभा रहे हैं, लेकिन आज भी लोग भव्य गांधी को टप्पू के रूप मे मिस करते है।

आज हम इस लेख के माध्यम से टप्पू यानी भव्य गांधी की पूरी लाइफ स्टोरी और लाइफ स्टाइल को करीब से जानेंगे।

सबसे पहले बात करते है इनके निकनेम और रियल नेम के बारे मे तो इनका रियल नेम है भव्य गांधी और इनका निकनेम है टप्पू। भव्य गांधी प्रोफेशन से एक एक्टर है। अगर बात करे इनके फेमस रोल की तो ये तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार  2008 से लेकर 2017 तक निभाते थे।

Also Read-मदालसा शर्मा: मिथुन दा का बेटा जो न कर सका वह उनकी बहु ने कर दिखाया, ऐसे कर रही नाम रोशन

Personal Life-

भव्य गांधी का जन्म 20 जून 1997 को हुआ था। भव्य गांधी हिन्दू धर्म से है। भव्य गांधी का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई मे हुआ। इनका घर गुजरात मे है। अगर बात करे इनकी होबिस की तो इनकी होबिस है horse riding । भव्य गांधी की हाइट 5.4 इंच और वेट 69KG।

Education-

भव्य गांधी ने अपनी पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से B.COM(Bachelor Of Commerce) से की है।

Favourite Things-

अब बात करते है भव्य गांधी के फेवरेट थिंग्स के बारे मे तो भव्य गांधी के फेवरेट एक्टर है The Rock, Vijay Devar Konda, Akshya kumar।

फेवरेट ऐक्ट्रेस है, दीपिका पादुकोण, कियारा अडवानी और सारा अली खान। भव्य गांधी मैरिटल स्टेटस से अनमैरिड है।

Debut –

अब बात करते है भव्य गांधी के Debut के बारे मे भव्य गांधी ने टीवी इंडस्ट्री मे तारक मेहता का उलटा चश्मा 2008 से 2017 तक काम किया है। जिसमे उन्होने टिपेन्द्र जेठालाल गड़ा (टप्पू) का किरदार निभाया था। और इसके बाद साल 2010 मे हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री मे डेब्यू दिया स्ट्रीकर फिल्म में जिसमे इन्होने यंग सूर्यकांत का किरदार निभाया था।

भव्य गांधी ने गुजराती फिल्म इंडस्ट्री मे 2017 मे पापा तुमने नहीं समझाया से डेब्यू किया जिसमे उन्होने मुंजल मेहता का किरदार निभाया था।

Family-

अब बात करते है भव्य गांधी के परिवार के बारे मे। भव्य गांधी के परिवार मे तीन लोग रहते है। भव्य गांधी के पिता का नाम विनोद जैन है और माता का नाम यशोदा गांधी है। भव्य गांधी अपने माता पिता के इकलौते संतान है।

Awards-

भव्य गांधी ने जितने भी अवार्ड जीते है वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे काम करने के बाद ही जीते है।

1. इंडियन टेली अवार्ड ये अवार्ड भव्य गांधी को चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप मे 2010 मे दिया गया था।

2. Zee Gold अवार्ड ये अवार्ड बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप मे भव्य गांधी को साल 2011 मे दिया गया था।
3. Sab Ke Anokhe अवार्ड, ये अवार्ड सबसे अनोखा बच्चा के रूप मे भव्य गांधी को साल 2012 मे दिया गया था।
4. Zee Gold अवार्ड, भव्य गांधी को फिर से बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप मे साल 2013 मे दिया गया था।
5. Sab Ke Anokhe अवार्ड ये अवार्ड बेस्ट एडल्ट चाइल्ड एक्टर के रूप मे साल 2016 मे भव्य गांधी को दिया गया था।
6. Nickelodeon Kids Choice Award, ये अवार्ड बेस्ट चाइल्ड एंटरटेनमेंट के रूप मे साल 2016 मे दिया गया  था।

Also Read- Shehnaaz Gill Honsla Rakh: शहनाज़ तू हौसला रख, वक्त के साथ भर जाएगा सिद्धार्थ शुक्ला से जुदाई का गम

Money Factor-

भव्य गांधी की नेटवर्थ है 6 करोड़ रुपए। अगर बात करे भव्य गांधी की सैलरी के बारे मे तो ये तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे 20 हजार रुपए हर एपिसोड के लेते थे।

Car Collection-

भव्य गांधी के पास Audi A4 कार है जिसकी प्राइज़ है 47 लाख रुपए।

Life Story-

दोस्तो ये बात उन दिनों की है जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरुआत हुई थी। इस शो मे उन्हे कई अवार्ड भी मिले थे और अब तक भव्य गांधी के करियर मे सबकुछ सही चल रहा था लेकिन इनके जीवन मे एक मोड आया और वो मोड ये था की भव्य गांधी छोटे पर्दे से निकाल कर बड़े पर्दे पर की ओर अपना रुख कर रहे थे।

इस वजह से उन्हे टाइम मैनेजमेंट की काफी दिक्कते आ रही थी और इस वजह से उन्होने साल 2017 मे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे टप्पू के किरदार को छोड़ दिया।

जिसके बाद उन्होने कई फिल्मो मे काम किया जैसे की- पापा तुमने नहीं समझाया, भावना विचार जैसी कई फिल्मों मे काम किया लेकिन अभी तक कोई ऐसी फिल्म नहीं की जिसे भव्य गांधी को टप्पू के किरदार के बराबर पहचान मिली हो।

Also Read- खान सर के सक्सेस होने की पूरी स्टोरी- Khan sir success story in hindi

Latest

News

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

Jai Shri Ram

In Om Raut’s Adipurush, Prabhas will play Ram. The highly anticipated film will star Kriti

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

You May Like

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai:

“Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai” by Manoj Bajpayee is based on the case of a

Singham Again will not clash with Bhool Bhulaiyaa 3 and will be released on Independence Day 2024.

The cop universe created by Rohit Shetty has come to life over the past few