Bharti singh on Pregnancy: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर जल्दी किलकारियां गूंजने वाली हैं। जी हां, आपने सही समझा। भारती सिंह जल्द ही एक बच्चे की मां बनने वाली है। हालांकि वह वभी अपने प्रेगनेंसी के शुरुआती दौर में ही हैं। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साल की मध्य में एक्ट्रेस गुड न्यूज़ (Bharti singh on Pregnancy) दे सकती हैं।
हर महिला की तरह भारती सिंह भी अपनी प्रेग्नेंसी को इंजॉय कर रही हैं और अपना पूरा ध्यान रख रही है। भारती सिंह उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो प्रेगनेंसी के साथ काम भी करती है। इसकी वजह यह है कि कमेडियन भारती सिंह नॉर्मल डिलीवरी करना चाहती हैं और इसके लिए हुआ खूब सारा काम भी कर रही हैं जिसे डिलीवरी के समय उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो और उनकी डिलीवरी नॉर्मल डिलीवरी हो सके। अपनी इस इच्छा को भारती सिंह (Bharti singh on Pregnancy) ने खुद ही बताया है।
यह भी जाने : Rekha love Amitabh bachchan: जब रेखा से पूछा गया कि क्या वह अमिताभ बच्चन से प्यार करती है तब दिया था ये जवाब
Bharti singh on Pregnancy: सिजेरियन से लगता है डर –
एक वेबसाइट से इंटरव्यू भारती सिंह ने कहा कि मुझे नॉर्मल डिलीवरी करवानी है क्योंकि मुझे सिजेरियन से काफी ज्यादा डर लगता है। वह इसके लिए अल्टरनेट डे पर योगा करती हैं। भारती सिंह कहती हैं कि मैंने सुना है कि काफी ज्यादा दर्द होता है। इसलिए वह लगातार काम कर रही हूँ, जिससे बाद में उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

भारती ने कहा कि मैं बहुत सारा काम कर रही हूं और डॉक्टर के द्वारा बताए गए सारे इंस्ट्रक्शन को भी फॉलो करती हूं। जिससे मेरी डिलीवरी नॉरमल डिलीवरी हो सके। भारती सिंह (Bharti singh on Pregnancy) ने बताया कि वह कम से कम एक घंटा काम करती हैं और साथ में अपने ट्रेनर और डॉक्टर के सुझाव के अनुसार योगा भी कर रही हैं।
इधर बीच कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। ऐसे में भारती सिंह अपनी सेहत का विशेष ख्याल रख रही हैं। इस संदर्भ में भारती सिंह कहती हैं कि जब लॉकडाउन लग जाएगा तो क्या करोगी बिना काम वाली के घर और बाहर काम करना मुश्किल हो जाएगा, ऊपर से ये प्रेगनेंसी।
भारती सिंह ने कम किया वजन –
बता दें कि भारती सिंह काफी ज्यादा वजन की थी। हाल में ही उन्होंने अपने वजन को भी कम किया है और अब जल्द ही भारती सिंह अपने फैंस को खुशखबरी भी सुनाने वाली है।
प्रेगनेंसी में यह है भारती सिंह की डाइट –
भारती सिंह ने इंटरव्यू में बताया कि अपनी प्रेग्नेंसी (Bharti singh on Pregnancy) में वह विशेष डाइट को फॉलो कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह नाश्ते में स्प्राउट, ढेर सारा फल और साथ में जूस लेना पसंद करती हैं। इसके बाद लंच में वह बाजरा और गाजर का हलवा इसके अलावा मक्के की रोटी या फिर जो भी कुछ हेल्दी होता है उसे ही खाती हैं।

बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही भारती सिंह ने अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल भी जारी किया था। जिसमें उन्होंने का वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के माध्यम से ही भारती ने पहली बार अपने फैंस को यह खुशखबरी (Bharti singh on Pregnancy) सुनाई थी कि वह जल्द ही मां बनने वाली है।
बता दें कि इस वीडियो में भारती सेना और उनके पति हर्ष भी साथ मे देखे गए थे और दोनों की खुशी देखने लायक थी। वह दोनों बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे थे।
यह भी जाने : Aamir khan third marriage-जाने क्या सच में आमिर खान करने जा रहे है तीसरी शादी?