Bald Actors In Bollywood-
बॉलीवुड के करीब करीब हर एक अभिनेता अपने लुक और स्टाइल के वजह से चर्चा में रहा करते है। और इनको देखने पर लगता है की इनकी आयु उतना ज्यादा नहीं हुआ है, जितने दिखने में लग रहे है। और कई बार तो ये अभिनेता 50 वर्ष से अधिक के उम्र में भी एक 20-25 वर्ष के आयु वाले व्यक्ति लगते है। इस लेख में हम बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता के बारे में जानेंगे। जो रियल लाइफ में बिलकुल ही अलग दिखते है। और अपने आप को स्टाइलिश बनाने के लिए ट्रांसप्लांट की सहायता लिया करते है।

सनी देओल ने साल 1984 की फिल्म बेताब से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। और इस सूची में सनी देओल का नाम भी आता है। बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल भी अपने रियल लाइफ में गंजे है। और इसको छुपने के लिए वो हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिए है।
रजनीकांत-

दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत अपने फिल्मों में लंबे-लंबे बालों के साथ नजर आते है। परंतु असल जिंदगी में वो भी गंजेपन का शिकार है। आपको बता दे की राजनिकांत फिल्मों में नकली बाल का इस्तेमाल किया करते है। राजनिकांत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अपूर्व रागंगल फिल्म से किया था।
कपिल शर्मा-

कपिल शर्मा जो की टीवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। और वो भी गंजेपन का शिकार हो चुके है। और ये अपने लुक को अच्छा खासा बनाए रखने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया था। जिसके बाद वो अपने शो में परफेक्ट दिखते है।
Also Read-Bollywood Actress-कोइना मित्रा से लेकर उदिता गोस्वामी तक,जाने कितने अभिनेत्रियों ने छोड़ा इंडस्ट्री!
जैकी श्रॉफ-

जैकी श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 की फिल्म स्वामी दादा से की थी। और जैकि भी गंजेपन का शिकार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैकी श्रॉफ ने कई वर्षो पहले ही अपने बालों की सर्जरी करा चुके है।
संजय दत्त-

अभिनेता संजय दत्त भी बॉलीवुड फिल्म उद्योग के दिग्गज और स्टाइलिश अभिनेता है। और इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म रॉकी से की थी। एक समय में संजय दत्त काफी लंबे बालों के साथ फिल्म में काम किया करते है। और उनका ये लुक लोगो को काफी पसंद भी आता था। परंतु किसी वजह से उनके बालो में दिक्कते हुई थी। जिसके बाद उनको खुद का हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था।
सलमान खान-

सलमान खान (Salman Khan) अपने स्टाइलिश और लुक के लिए आज भी मशहूर है। परंतु बॉलीवुड में बहुत कम ही लोगो को ये बात मालूम है की सलमान खान के बाल काफी कम उम्र में ही झड़ने शुरू हो गए थे। और इस कारण से उन्होने हेयर ट्रासप्लांट कराया था। सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी।
रणबीर कपूर-

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता भी इस सूची में आते है। इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत संवरिया से की थी। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता रणबीर कपूर ने भी साल 2007 में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कार्वा चुके है। और ये बात बहुत कम ही लोगो को मालूम है।
गोविंदा-

गोविंदा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता है। और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार गोविंदा भी गंजेपन के शिकार हो चुके है। और इन्होने अपनी फिल्म में नकली बालों का इस्तेमाल भी किया है। और कुछ समय के बाद इन्होने अपने बेहतरीन लुक के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया था।
अक्षय कुमार-
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता अक्षय कुमार भी गंजेपन का शिकार हो चुके है। और इन्होने अपने लुक को सही रखने के लिए ट्रांसप्लांट करवाया था। वही जब फिल्मों की शूटिंग होती थी, तो उस समय अक्षय कुमार नकली बालो का भी इस्तेमाल किया करते थे।
Also Read-Runway 34 Actors Salary- जाने फिल्म रनवे 34 के लिए अमिताभ बच्चन और अजय देवगन ने कितनी ली है फीस!