Ayushman Khurrana Upcoming Movie-
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurrana) नई पीढ़ी के सबसे सफल अभिनेताओ में से एक हैं। वहीं अब एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurrrana) ने अपनी अगली फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है। आयुष्मान स्टारर अनेक, 13 मई साल 2022 को देश के सिनेमाघरों में देखने को मिल जाएगी।
इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख की घोषणा करते हुए आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurrana) ने एक पोस्टर भी जारी किया है जिसमें पहली बार फिल्म की टैगलाईन देखी गई। इस फिल्म की टैगलाईन है – जीतेगा कौन? हिंदुस्तान!
फिल्म अनेक का पोस्टर साझा करते हुए आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurrana) ने लिखा – केवल एक से ही परिवर्तन आता है। और इसलिए, समय आ चुका है, एक बनने का। वही आपको बता दे की इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। आयुष्मान खुर्राना अनुभव सिन्हा के साथ पिछली बार की फ़िल्म आर्टिकल 15 में नज़र आए थे। इस फिल्म में अनुभव (Anubhav Singha) ने आयुष्मान खुर्राना को उनकी हल्की फुल्की छवि से उल्टा एकदम कड़क पुलिस ऑफिसर के किरदार में पेश किया गया था।
और इस फिल्म आर्टिकल 15 में अपने किरदार से अभिनेता आयुष्मान खुर्राना (Ayushman Khurrana) ने सबका दिल जीता था। और इस मूवी के लिए अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुर्राना को कई सारे पुरस्कार के साथ नॉमिनेशन मिले थे।
फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में किया था शानदार अभिनय-

अभी हाल ही में अपनी आखिरी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के आयुष्मान खुर्राना ने एक बार फिर से फैन्स का दिल जीता है। इस मूवी में आयुष्मान, चंडीगढ़ के गबरू पंजाबी नौजवान के रोल में थे जिसने अधिक दुनिया नहीं देखी है और LGBTQ के बारे में तो उसे कोई भी जानकारी नहीं है। और ऐसे में वो एक Trans लड़की से प्यार कर बैठता है और उसे इस बात को स्वीकार करने में और समझ पाने में बहुत समय लग जाता है।
Also Read-Akshay Kumar Upcoming Movies : अक्षय कुमार की 9 आने वाली बेहतरीन फिल्मे, देखे पूरी लिस्ट
हर फिल्म के साथ उठाए सामाजिक मुद्दे-
साल 2020 की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Jyada Savdhan) में एक्टर आयुष्मान खुर्राना ने गुप्त रोगों पर खुलकर बात की है तो वहीं 2019 की फिल्म आर्टिकल 15 में एक कड़क पुलिस ऑफिसर बनकर देश के संविधान के सबसे अहम अनुच्छेद के बारे में बात करते हुए नजर आए। फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurrana) एक और कदम आगे बढ़कर भारत की पहली कॉमर्शियल Gay Love Story के साथ परदे पर आए।
फिल्म बधाई हो में एक 25 वर्ष के बेटे के रोल मे नजर आए थे, जो अपनी 60 वर्ष की मां की अगली प्रेगनेंसी को हज़म करने का प्रयास कर रहा और वही वर्ष 2019 मे रिलीज हुई फिल्म बाला मे आयुष्मान खुर्राना एक एक गंजे लड़के के रोल मे नजर आए,जो अपने कम बालों के वजह से हीन भावना से परेशान है।
फिल्म विकी डोनर से की थी अपनी कैरियर की शुरूआत-
एक्टर आयुष्मान ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत शूजित सरकार की फिल्म विकी डोनर के साथ की थी, और ये फिल्म साल 2012 मे सिनेमाघरों मे रिलीज की गई थी। और इस फिल्म में वो एक स्पर्म डोनर के रोल में नजर आए थे। वही इस फिल्म को अभिनेता जॉन अब्राहम ने प्रोड्यूस किया था। आयुष्मान खुर्राना की इस फिल्म की सफलता हासिल करने के बाद आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurrana) ने अपने करियर में कई फिल्मों मे काम किया है।
आम आदमी की भूमिका में है आयुष्मान खुर्राना-
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurrana) की आने वाली फिल्मों की सूची भी शानदार है। फ़िल्म डॉक्टर जी में वो एक जिनेकोलोगिस्ट के किरदार में नजर आएंगे। इसी के साथ आपको बता दे की आयुष्मान की फ़िल्म डॉक्टर जी को अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप (Anubhuti Kashyap) डायरेक्ट कर रही हैं। आयुष्मान आम आदमी के नायक हैं और यही उनके स्टारडम को चमकाता में सहायता करता है।
Also Read-Shraddha Kapoor Net Worth-श्रद्धा कपूर की कुल संपत्ति,बायोग्राफी,कार,घर,कैरियर हिन्दी मे जाने