Ashram Season 3 Star Cast Fees-
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल की काफी चर्चित सिरीज आश्रम, जिसका तीसरा सीजन रिलीज कर दिया गया है। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में बॉबी देओल के अलावा एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी और अदिति पोहांकर मुख्य किरदार में है। और इस सीरीज को दर्शको द्वारा काफी अच्छी प्रतिकृया मिल रही है। फिलहाल इस लेख में हम प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज में अभिनेता की फीस के बारे में जानेंगे।
1. बॉबी देओल-
आश्रम के सीजन 3 वेब सीरीज में बॉबी देओल (Boby Deol) किरदार को काफी पसंद किया गया है। और इस शो में बॉबी देओल ने अभिनय के लिए काफी फीस चार्ज किया है। बॉलीवुड लाइफ के रिपोर्ट के अनुसर वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन के लिए एक्टर बॉबी देओल को 3-4 करोड़ रुपए चार्ज किए है।
2. ईशा गुप्ता-

वेब सीरीज आश्रम के सीजन 3 में बॉबी देओल के साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का भी किरदार काफी पसंद आ रहा हैं। और वो सीरीज के वजह से सुर्ख़ियो में रहा करती है। बताया जा रहा है की आश्रम 3 में अभिनय के लिए 25 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपये तक भुगतान किया है।
3. दर्शन कुमार-

दर्शन कुमार को विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द कश्मीर फाइल्स से पहचान मिली है। और अब सीजन 3 में काम किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन्होने आश्रम 3 में अभिनय के लिए 15-25 लाख रुपये भुगतान किया है।
Also Read-Ifa Award 2022-जाने विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह और शेरशाह को कितने अवार्ड मिले!
4. त्रिधा चौधरी-

त्रिधा चौधरी ने बॉबी देओल के साथ आश्रम सीजन 3 में अभिनय किया है। और इस सीरीज में इन्होने बबीता माता का किरदार निभाया है। और इसके लिए त्रिधा चौधरी ने 4-10 लाख रुपए अभिनय के लिए चार्ज किया है।
5. चंदन राय-

वेब सीरीज आश्रम 3 में चंदन राय ने बॉबी देओल के साथ काम किया है। और इसमें उन्होने भोपा स्वामी का रोल निभाया हुआ है। इसमें अभिनय के लिए चंदन राय ने 15-25 लाख रुपए चार्ज किए है।
6. अदिति पोहान्कर-

आश्रम 3 वेब सीरीज में अदिति पोहान्कर ने पम्मी का रोल निभाया हुआ है। और इसमें अभिनय के लिए अदिति पोहान्कर ने फीस के तौर पर 15-20 लाख रुपए चार्ज किए है।
7. अनुप्रिया गोयनका-

आश्रम 3 में नजर आने वाली अनुप्रिया गोयनका अब तक वेब सीरीज व कई फिल्मों में काम कर चुकी है। और इसमें अनुप्रिया गोयनका का अहम किरदार है। और इसके लिए अभिनेत्री ने 10-15 लाख रुपए भुगतान किए है।
Aslo Read-Upcoming Web Series Movies-आने वाली बेहतरीन वेब सीरीज व फिल्मे, जाने कब होगी रिलीज!