Anupama Cast Salary Per Episode-
अनुपमा देश के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में आता है। जिसका प्रिमियर 13 जुलाई साल 2020 को स्टार प्लस पर किया गया था। और ये शो टीआरपी के मामले में अच्छे स्थान पर मौजूद रहता है। और इस शो में रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे और अभिनेत्री मदलसा शर्मा अभिनय करती नजर आती है। इस शो में रूपाली गांगुली मुख्य किरदार में रहती है, जिन्होने अनुपमा जोशी का रोल निभाया हुआ है। इस शो कई अवार्ड भी अपने नाम किए है।
अनुपमा (रूपाली गांगुली)-Rupali Ganguly Per Episode Salary-

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपने करियर के दौरान कई शो में अभिनय किया था। जीनमें संजीवनी और साराभाई वीएस साराभाई जैसे शो आते है। परंतु इनकी लोकप्रिय शो अनुपमा से काफी बढ़ी है। जिसमे वो मुख्य किरदार में आती है। और वो सबसे अधिक चार्ज भी करती है। रिपोर्ट के अनुसार लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री रूपाली गांगुली इसके लिए हर एपिसोड के लिए 60,000 रुपए लेती है।
वनराज शाह (सुधांशु पांडे)-Sudhanshu Pandey Per Episode Salary-

सुधांशु पांडे (वनराज शाह) जो की अनुपमा के पति का रोल निभाते है। इस शो में इनके द्वारा किया गया अभिनय लोगो को पसंद आता है। और ये एक एपिसोड के लिए 50,000 रुपए का भुगतान करते है।
Also Read-Kgf Chapter 2 New Record-केजीएफ़ 2 ने 21वे दिन हिंदी वर्जन से की शानदार कमाई, दंगल को किया पीछे?
काव्या अनिरुद्ध गांधी (मदलसा शर्मा)-Madalsa Sharma Per Episode Salary-

मदालसा शर्मा जो की देश के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू है। इन्होने टीवी सीरियल में अभिनय करने के अलावा कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। जिनमे मेरा इरादा और सुपरस्टार विजय की फिल्म Vettaikaaran शामिल है। ये टीवी शो अनुपमा में काव्या अनिरुद्ध गांधी का रोल निभाती नजर आती है। और इसमें अभिनय के लिए 30,000 रुपए चार्ज करती है।
परितोष शाह (आशीष मल्होत्रा)-Ashish Malhotra Per Episode Salary-

आशीष मल्होत्रा जो की अनुपमा और वनराज के बड़े बेटे का रोल निभाते नजर आते है। और ये इसमें काम करने के लिए प्रति एपिसोड 33 हजार रुपए चार्ज करते है।
Also Read-Lock Up Winner Prize Money-जाने लॉक अप के फ़िनाले में कौन कौन होगा शामिल, और कितना है प्राइज़ मनी!
समर वनराज शाह (पारस कलनावत)-Paras Kalnavat Per Episode Salary-

अभिनेता पारस कलनावत (Paras Kalnavat) अनुपमा में वनराज शाह और अनुपमा के छोटे बेटे का किरदार निभाते है। जिसके लिए प्रति एपिसोड 35 हजार रुपए चार्ज करते है।
पाखी (मुस्कान)-Muskan Per Episode Salary-

मुस्कान भी इस शो में काफी अच्छा अभिनय करती नजर आती है। जिसमे वो अनुपमा और वनराज शाह की पुत्री का रोल निभाती है। और इस शो में इनका नाम पाखी है। और अभिनय के लिए ये 27,000 रुपए चार्ज करती है।
मुस्कान बामने ने भी अपने करियर के दौरान कई टीवी शो और फिल्म में अभिनय किया हुआ है। इन्होने बॉलीवुड फिल्म हसीना पार्कर और हेलीकाप्टर में अभिनय किया था।
Also Read-Chahal Wife Dhanashree: चहल की पत्नी धनश्री की गुलाबी लहंगे समेत इन तस्वीर देखकर अभी हो जाएंगे फिदा