Anupam Kher Net Worth-
अनुपम खेर जो की भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता है। जो की मुख्य रूप से हिन्दी फिल्मों और कुछ नाटको मे काम किया करते है। अनुपम खेर इस समय इस फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर चर्चा मे है। अनुपम खेर जी ने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है। और इस अभिनय के वजह से काफी नाम कमाया है
। इसी के साथ हम आपको बता दे कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे कामो के लिए इंडियन गवर्नमेंट कि तरफ से पद्मश्री अवार्ड से सम्मान दिया जा चुका है। अभिनेता अनुपम खेर को भारतीय सिनेमा में अच्छा खासा अनुभव होने के वजह से ही देश मे उनके स्कूल ऑफ एक्टिंग भी कहते हैं।
अनुपम खेर की कुल संपत्ति-Anupam Kher Net Worth-

अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है। अनुपम खेर जी फिल्मों मे काम करने के अलावा अलग अलग ब्रांडों के विज्ञापन भी करते है। और उनकी इनकम का मे अधिक हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से होता है। जैसा की अनुपम खेर के पास इतनी संपत्ति है तो जाहीर सी बात है वो वो एक महान कर दाता भी है। इसके अलावा जब दान भी किया करते है। आपको बता दे की अनुपम खेर ने 500 से ज्यादा फिल्मों मे काम किया है। और वो अब सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले अभिनेताओ की सूची मे आते है।
अनुपम खेर का घर-Anupam Kher House-
अनुपम खेर के पास अंधेरी और जुहू में 2 बंगले हैं। और उन बंगलो की कीमत 5 करोड़ ज्यादा की है। इसके अलावा अनुपम खेर देश भर में कई रियल एस्टेट संपत्तियों के भी मालिक हैं।
अनुपम खेर का कार कलेक्शन-Anupam Kher Car Collection-

अनुपम खेर (Anupam Kher Car Collection) के पास विश्व की कुछ शानदार कारे मौजूद है। जिनमे बीएमडब्ल्यू, स्कॉर्पियो आदि शामिल है।
अनुपम खेर बायोग्राफी हिन्दी-Anupam Kher Biography Hindi-
अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 को हुआ था। और अनुपम खेर के पिता का नाम पुष्करनाथ खेर है। और उनकी माँ का नाम दुलारी खेर है।
अनुपम खेर की पढ़ाई-Anupam Kher Education In Hindi-

अभिनेता अनुपम खेर की शिक्षा शिमला के डी.ए.वी. स्कूल (DAV School) से हुई हैा इसके साथ ही अनुपम खेर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र व पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है।
Also Read-The Kashmir Files Collection- फिल्म द कश्मीर फाइल्स की बढ़ती जा रही कमाई, जाने कितना हुआ कलेक्शन
अनुपम खेर की शादी-Anupam Kher Marriage-
अनुपम खेर की पहली शादी मधुमालती (Madhumalti) से हुई थी। और मधुमालती से तलाक हो जाने के बाद उन्होने किरन खेर (Kiran Kher) से शादी कर ली थी।
अनुपम खेर का फिल्मी करियर-Anupam Kher Filmy Career-
हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म आगमन से की हुई थी। इसके पश्चात अनुपम खेर ने करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हुआ है। अनुपम खेर ने अपने फिल्मी कैरियर ने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है।
Anupam Kher Net Worth
खलनायक के रूप में फिल्म कर्मा में अनुपम खेर के द्वारा निभाया गया रोल डॉ डैंग आज भी लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता हैा उन्होनें फिल्मों में काम करने के दौरान हर प्रकार के रोल निभाए है। जो की पसंद भी किए जाते थे। आपको बता दे की अनुपम खेर को फिल्म मैंने गांधी को नहीं मारा और फिल्म डैडी मे अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी फिल्म ‘आगमन’ के पश्चात फिल्म सारांश मे काम किया था। जो की साल 1984 मे रिलीज हुई थी। और इस फिल्म मे अनुपम खेर को बी बी प्रधान के किरदार के लिए काफी प्रशंसा की गई थी। और इसी फिल्म से अनुपम खेर ही को बेस्ट एक्टर का पहला फिल्म फेयर अवार्ड भी प्राप्त हुआ था।
Also Read-Top 10 Indian Big Opener Movies-भारतीय फिल्म जगत की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मे