amir khan third marriage-
आमिर खान वो अभिनेता है जिन्होंने इस वर्ष अपनी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से अलग होने का एलान करते ही सबको चौंका दिया था। जिसके बाद अब आमिर खान (Amir Khan) के बारे में एक अजीब सी अफवाह काफी ही तेज़ी से फैलती ही रही है। जब आमिर खान (Amir Khan) और किरण राव के अलग होने की खबर सामने आई तो सबने फातिमा सना शेख को इसका दोषी ठहराते हुए उन्हें काफी ट्रोल कर दिया। और अब ये अफवाह फैली हुई है कि आमिर खान (Amir Khan) तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं।
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान (Amir Khan), लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ होने के बाद अपनी तीसरी शादी का एलान कर सकते, क्योंकि आमिर खान नहीं चाह रहे है कि उनकी फिल्म किसी भी प्रकार की कंट्रोवर्सी से घिर पाए। कुछ रिपोर्ट्स ने यहां तक बता दिया है, कि आमिर खान (Amir Khan) अपनी एक स्टार से शादी करने जा रहे हैं। तो वही दूसरी कुछ रिपोर्ट ने पर्याप्त रिपोर्ट न होने पर फातिमा सना शेख का नाम भी बता दिया है।

बता दे की ये खबरें कहां से शुरू हुईं है अभी किसी को नहीं पता चला है परंतु कुछ जांच पड़ताल करने के बाद भी इनका कोई सबूत नहीं है, ये बाते कुछ ही लोग सोशल मीडिया पर कर रहे है जो आमिर खान (Amir Khan) और उनकी आने वाली मूवी को फ्लॉप करने का मकसद रखते हैं। यहां पर आपको बता दे की हम इनमें से किसी भी खबर की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। और ना ही इनके सूत्रों की किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध है।
amir khan third marriage
पहले भी उड़ चुकी है अफवाहें-

गौरतलब है कि आमिर खान (Amir Khan) को लेकर ये पहली बार ऐसी अफवाहें नहीं उड़ रही हैं। साल 2017 में आमिर खान (Amir Khan) और उनकी फ़िल्म दंगल को स्टार फातिमा सना शेख को लेकर कई प्रकार की अफवाहें उड़ाई जा रही थी। हालांकि फातिमा सना शेख ने हर समय ये साफ किया था कि आमिर खान (Amir Khan) सिर्फ उनके मेंटर हैं जिन्होंने उन्हें ब्रेक दिया है। परंतु इन अफवाहों दब नही सकी।
झगड़े तक की उड़ी थी अफवाहें-
आमिर खान के अफवाहों ने बात को यहां तक पहुंचाया कि फातिमा को लेकर आमिर खान (Amir Khan) और आदित्य चोपड़ा के बीच कहासुनी भी हो गई थी। आदित्य चोपड़ा, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में फातिमा को कास्ट नहीं करना चाह रहे थे परंतु आमिर खान (Amir Khan) इस फिल्म में फातिमा सना शेख के अलावा किसी और को कास्ट नहीं करना चाहते थे। चूंकि आमिर खान (Amir Khan) ही बॉलीवुड के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस स्टार थे, और इसी कारण से आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) को उनकी बात को स्वीकार करनी पड़ी।
Also Read-Bollywood Enemy: बॉलीवुड के ये हैं टॉप दुश्मन एक अभिनेता ने तो सनी देओल के मुंह पर थूक दिया था
amir khan third marriage
किरण राव से तलाक-

किरण राव और आमिर खान के डिवोर्स की खबर एकाएक आई थी और हर कोई इस बात को सुनकर दंग रह गया था। आमिर खान और किरण राव के एक बेटा भी है जिसका नाम आज़ाद राव खान है। हालांकि आमिर खान और किरण राव ने ये साफ किया कि वो केवल निजी तौर पर अलग हो रहे है, प्रोफेशनली तरीके से एक साथ ही रहेंगे।
आमिर खान और रीना दत्त का पहला तलाक-

कहा जाता है कि जब आमिर खान का रीना से पहला तलाक हुआ था तो उस वक्त आमिर खान (Amir Khan) काफी टूट चुके थे। आमिर खान (Amir Khan) पर्सनली लाइफ में इतना ज्यादा तनाव था की दो वर्षो तक फिल्मों से दूर रहकर खुद को वक्त देते रहे।
काम से भी अलग आमिर के पास लाल सिंह चड्ढा के बाद और कोई भी प्रोजेक्ट नहीं है। खबरें ये रही थीं कि वो महाभारत सीरीज़ पर काम करते हैं परंतु कभी कभी इस सीरीज़ के बंद होने की बाते सामने आती रहती हैं। इसके अतिरिक्त, गुलशन कुमार बायोपिक से भी आमिर खान का नाम जुड़ा था परंतु उसे लेकर भी कोई काम फिलहाल शुरू नहीं हो पाया है।