Amir Khan Birthday-
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Amir Khan) आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर खान जो की अपने बेहद ही शानदार अभिनय के वजह से देश के साथ साथ विदेश मे भी जाने जाते है। बीते कुछ वर्षो में रिलीज हुई आमिर खान की करीब करीब हर एक फिल्म मे चैलेंजिंग किरदार मे देखे गए है। और यही कारण है कि उनको वर्सेटाइल अभिनेता भी कहा जाता है।

फिल्म गजनी, दंगल, तारे जमीन पर, लगान और रंग दे बसंती के साथ साथ कई ऐसे मूवी है, जिसमे अभिनेता आमिर खान ने अपनी बेहतरीन अभिनय से फिल्म को काफी अच्छा बना दिया था। आपको बता दे कि आमिर खान (Amir Khan) के फिल्मी करियर में एक ऐसा भी समय आ गया था, कि जब आमिर खान की हर एक फिल्मे फ्लॉप हो रही थी।
और इस समय अभिनेता आमिर खान को लोग ये भी कहने लगे थे कि अब वो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे ज्यादा टाइम तक नहीं चल सकते है। फिलहाल इस लेख मे हम अभिनेता आमिर खान के फिल्मी कैरियर की उन फिल्मों के बारे मे जानेंगे, जिन फिल्मों के वजह से उनका करियर समाप्त हो सकता था।

आमिर खान की ये फिल्मे जो हुई थी फ्लॉप-Amir Khan Flop Movie List
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फ्लॉप फिल्मों (Amir Khan Flop Movie) में सबसे पहले फिल्म मेला का का नाम आता है, जो की फ्लॉप साबित हुई थी। और इस फिल्म में आमिर खान के साथ मे उनके भाई भी नजर आए थे और वही मुख्य किरदार के लिए अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना रही थी। और बॉक्स ऑफिस ?(Box Office) पर ये फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। इसके अलावा आमिर खान (Amir Khan) की फिल्म अफसाना प्यार का अकेले हम अकेले तुम, परंपरा, बाजी, लव लव लव, धोबीघाट, दौलत की जंग, आतंक ही आतंक, जवानी जिंदाबाद और इसके साथ ही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
Amir Khan Birthday
आमिर खान के द्वारा रिजेक्ट की गई फिल्में-Amir Khan Rejected Movies-

आपको बता दे की भले ही अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग प्राप्त हुआ है, परंतु आमिर खान ने अपने फिल्मी कैरियर मे कई गलतिया कर दी है। आमिर (Amir Khan) ने अपने फिल्मी करियर के समय कई ऐसी बड़ी फिल्मों मे काम करने से मना किया है, जिसको उनको बाद मे पछतावा भी हुआ होगा। आमिर खान के द्वारा रिजेक्ट की गई फिल्मों मे जोश, नायक, आपके है कौन, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, स्वदेश और साजन है।
आमिर खान हिट मूवीस-Amir Khan Hit Movies-

आमिर खान के फिल्मी करियर मे उनकी कुल 11 फिल्म हिट और ब्लॉकबस्टर रही है। इसके साथ ही 15 फिल्मे फ्लॉप रही है।
सीक्रेट सुपरस्टार-2018
दंगल-2017
पीके-2014
धूम 3-2013
तलाश-2012
3 Idiots-2009
गजनी-2008
तारे जमीन पर-2007
फना-2006
रंग दे बसंती-2006
सरफरोश-1999
ग़ुलाम-1998
इश्क-1997
राजा हिंदुस्तानी-1996
रंगीला-1995
जो जीता वही सिकंदर-1992
दिल है कि मानता नहीं-1991
दिल-1990
इस फिल्म से की थी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत-Amir Khan Filmy Career In Hindi-

आमिर खान ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म कयामत से कयामत तक से की थी। और ये फिल्म साल 1988 मे रिलीज की गई थी। इस फिल्म मे अभिनेता आमिर खान मुख्य किरदार मे रहे थे। और ये फिल्म उस वक्त की हिट फिल्मों मे से एक रही थी। इस फिल्म को मंसूर खान ने डायरेक्ट किया था। आमिर खान के अलावा इस फिल्म मे अभिनेत्री जुही चावला भी मुख्य किरदार मे रही थी। और इस फिल्म के बाद से ही आमिर खान को अच्छी ख़ासी पहचान मिल पाई थी।
Also Read-Prithiviraj Chouhan Movie Release Date- अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज अब इस तारीख को होगी रिलीज