Alia Bhatt Net Wort In Hindi-
आलिया भट्ट एक मशहूर भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री और सिंगर हैं। आलिया भट्ट का नाम इस समय में भारत की बेहतरीन एक्ट्रेस में शामिल हैं। और ये लगातार कई सुपर फिल्मो में काम कर चुकी हैं। कहा जाता है आलिया भट्ट का वजन फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से पहले काफी अधिक था, परंतु उन्होंने अपने वजन पर कड़ी मेहनत के बाद एक स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर फ़िल्म में एक ग्लैमरस गर्ल का रोल अदा किया।
बता दे की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने महज तीन महीने के अंदर अपना 16 किलो वजन कम कर लिया था। आलिया भट्ट अपनी बहन पूजा भट्ट (Puja Bhatt) की जैसी काफी खूबसूरत देखती है। और इस लेख में हम आलिया भट्ट की बायोग्राफी (Alia Bhatt Biography In Hindi) व उनकी कुल संपत्ति (Alia Bhatt Net Wort In Hindi) के बारे में जानेंगे।
आलिया भट्ट के बारे में- Alia Bhatt Biography In Hindi-

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का जन्म 15 मार्च साल 1993 को बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और अभिनेत्री सोनी राजदान (Soni Rajdan) के घर में हुआ था। आलिया भट्ट के पिता गुजराती मूल के ब्राह्मण हैं, तो वहीं उनकी माता सोनी राजदान जर्मन मूल की भारतीय कश्मीरी हैं। आश्चर्यचकित कर देने वाली बात तो ये है की अभी तक अभिनेत्री आलिया भट्ट के पास भारतीय नागरिकता नहीं है और न ही, आलिया के पास इंडियन पासपोर्ट है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ब्रिटेन की नागरिता ली है और उनके पास संयुक्त राजशाही पासपोर्ट भी मौजूद है।
Also Read-Kriti Sanon Net Worth In Hindi-कृति सेनन की कुल संपत्ति, बायोग्राफी,कार हिंदी में जाने
आलिया भट्ट की पढ़ाई-Alia Bhatt Education In Hindi–

बात की जाए आलिया भट्ट की शिक्षा के बारे में तो आपको बता दे की आलिया भट्ट ने ज्यादा पढ़ाई नही करी है। आलिया भट्ट ने सिर्फ स्कूली स्तर तक शिक्षा प्राप्त करी है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की कॉलेज की शिक्षा फिल्मों में कैरियर बनाने की वजह से सही से न हो सकी।
अभिनेत्री आलिया भट्ट का एक्टिंग करियर-Alia Bhatt Filmy Career In Hindi-

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बाल आर्टिस्ट के तौर पर संघर्ष नाम की फ़िल्म से किया था। और उस फ़िल्म में आलिया भट्ट ने छोटी प्रीति जिंटा का किरदार निभाया था परंतु मुख्य ऐक्ट्रेस के तौर पर उनके करियर की शुरूआत बॉलीवुड के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता करण जौहर (Karan Jauhar) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से हुई थी। इस फ़िल्म में आलिया भट्ट ने अभीनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और अभिनेता सिध्दार्थ मल्होत्रा के साथ अभिनय करा था।
और इस फ़िल्म में आलिया की अभिनय की सराहना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इम्तियाज अली की मूवी हाइवे टू स्टेट्स और हम्टी शर्मा की दुल्हनियां में अभिनय करा और अपने बेहद नही शानदार एक्टिंग से सबको अपनी तरफ खींचा। अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अब तक बॉलवुड के मशहूर अभिनेता,वरुण धवन, रणदीप हुड्डा, अर्जुन कपूर, रितेश देशमुख, शाहिद कपूर, ऋषि कपूर, शाहरुख खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेता रणबीर कपूर जैसे बड़े अभिनेताओ के साथ में काम किया है। आपको बता दे की अभिनेत्री आलिया भट्ट मॉडलिंग भी करती हैं। इसके अतिरिक्त, उनके पास सिंगिंग की अच्छी कला है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी खूबसूरती के कारण युवाओं में काफी पसंद की जाती हैं।
Also Read-Rakul Preet Singh Biography In Hindi-रकुल प्रीत सिंह बायोग्राफी, कार,फैमिली, नेटवर्थ हिंदी में जाने
आलिया भट्ट की प्रसिद्ध फ़िल्में-Alia Bhatt Famous Movies-

स्टूडेंट ऑफ द ईयर
हाइवे, टू स्टेट्स
हम्टी शर्मा की दुल्हनियां
गली बॉय
आलिया भट्ट की कुल संपत्ति-Alia Bhatt Net Worth In Hindi-

आलिया हर साल करीब 6 करोड़ रुपए की कमाई करती है. बात की जाए उनकी कुल संपत्ति की तो, caknowledge.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की नेट वर्थ 10 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपयों में ये 74 करोड़ हैं। बता दें की, आलिया (Alia Bhatt) को प्रॉपर्टी में पैसे निवेश करने का बहुत शौक है जिसके कारण से अभिनेत्री खुद के लिए एक न एक घर खरीदा करती हैं अभिनेत्री आलिया ने कुछ माह पहले ही खुद के लिए जुहू में एक आलीशान घर लिया था।
आलिया भट्ट की कार कलेक्शन-Alia Bhatt Car Collection In Hindi-

अभिनेत्री को गाड़ियों का भी काफी ज्यादा शौक है, आलिया भट्ट के पास काफी मंहगी और अत्यधिक पसंद की जाने वाली कारे है….
लैंड रोवर (Land Rover)
रेंज रोवर (Range Rover)
ऑडी क्यू5 (Audi Q5)
नई ऑडी क्यू7 (New Audi Q7)
ऑडी ए6 (Audi A6)
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 series)
Also Read-Salman khan Upcoming Movies: पवनपुत्र भाईजान समेत इन फिल्मों में देखे जाएंगे सलमान खान