Ala Vaikunthapurramuloo News-
टॉलीवुड फिल्म पुष्पा के बाद अल्लू अर्जुन की एक और मूवी जिसका नाम अला वैकुंठपुरमलो का भी हिंदी डब मे 26 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा था। फिल्म के प्रड्यूसर मनीष शाह (Manish Shah), जिनके पास हिंदी डब के राइट्स थे, वो इस फिल्म को सिनेमाघरों मे रिलीज करने की उम्मीद जता रहे थे। परंतु बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने धमकी दी कि यदि अल्लू अर्जुन की ये फिल्म हिंदी वर्जन में रिलीज हो जाती है, तो वो फिल्म शहजादा मे काम नहीं करेंगे।
क्योंकि शहजादा फिल्म की स्टोरी बिलकुल वही जो की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो मे है। अब ऐसे में निर्माताओ को डर था कि यदि ये फिल्म हिंदी वर्जन मे रिलीज हो जाती है, तो कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ जाएगा। हालांकि नुकसान फिर भी हो गया है। प्रोड्यूसर मनीष शाह (Manish Shah) ने बताया है कि फिल्म के सिनेमघर में न आने के कारण उनको कुल 20 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

इंडिया टुडे से बातचीत में प्रोड्यूसर मनीष शाह (Manish Shah) ने बताया है कि बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने फिल्म छोड़ने की धमकी दी थी। दरअसल, ‘अला वैकुंठपुरमलो’ के हिंदी वर्जन का सिनेमाघरों में रिलीज होने का निर्णय फिल्म ‘शहजादा’ के प्रड्यूसर्स को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।
क्योंकि उनको डर लग रहा था कि यदि ये फिल्म हिन्दी मे रिलीज हुई तो उनका बिजनेस पूरी तरह से गड़बड़ा जाएय। मनीष शाह (Manish Shah)ने बताया है कि फिल्म ‘शहजादा’ के प्रड्यूसर इस हिंदी वर्जन को सिनेमाघर में रिलीज करने के लिए तैयार नहीं हुए। आपको बता दे की कि मनीष शाह (Manish Shah) के पास फिल्म ‘शहजादा’ के भी राइट्स मौजूद हैं। क्योंकि इस फिल्म के प्रड्यूसर अल्लू अरविंद (Allu Arvind) ने उन्हें इसके राइट्स पहले से ही बेच दिए थे।
Also Read-Rajkumar Rao Net Worth-राजकुमार राव की कुल संपत्ति,कार,घर,बायोग्राफी हिन्दी मे जाने
40 करोड़ का होगा नुकसान-
प्रड्यूसर मनीष ने आगे बताया कि यदि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दी तो इससे प्रड्यूसर्स को तकरीबन 40 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। और फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद (Allu Arvind) ने दोनों ही फिल्मे प्रड्यूस की है। ऐसे में उनकी सहमति अनिवार्य है। उन्होंने आगे कहा की, ‘मैं फिल्म शहजादा के प्रड्यूसर्स को करीब 10 वर्षो से जानता हूं। मैं नहीं चाहता हु कि मेरे करीबी को 40 करोड़ रुपए का लॉस हो। और इसलिए मैंने ही फिल्म का हिंदी रीमेक रिलीज करने का फैसला छोड़ दिया।
हालांकि ऐसा करके मुझको 20 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। क्योकि मैंने तो 2 करोड़ रुपए केवल डबिंग पर ही खर्च कर दिए थे। मैं इस मूवी को ‘पुष्पा’ से भी बड़ी बनाना चाहता था। यदि मैं इस फिल्म को रिलीज नहीं करता हूं तो मेरे सारे पैसे डूब जाएंगे। इसलिए मैं अब इस फिल्म यानी की (अला वैकुंठपुरमलो ) को अपने चैनल पर रिलीज करने जा रहा हूं।
‘ मनीष शाह ने आगे ये भी कहा कि वो ऐसा कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की वजह से ऐसा नहीं कर रहे है बल्कि दोस्त अल्लू अरविंद (Allu Arvind) के लिए कर रहे हैं। माइंश शाह का कहना है कि वह बॉलिवुड फिल्म इंडस्ट्री के हीरो के लिए ऐसा क्यों करेंगे, जिनको वो जानते तक नहीं।’
फिल्म ‘पुष्पा’ की हिट से लिया गया है ये फैसला-
बता दे की अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ साल 2020 में रिलीज की गई थी। ये फिल्म तेलुगु भाषा मे रही थी और सुपरहिट भी हुई थी। फिल्म ‘पुष्पा’ के हिट होने के बाद इस फिल्म को भी हिंदी में डब कर रिलीज करने का निरण्य किया गया था। परंतु कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की धमकी और 40 करोड़ रुपए की वजह इसे अब सिनेमाघरों मे में रिलीज नहीं करा जाएगा। वही फिल्म ‘शहजादा’ को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। और इस फिल्म में अभिनेत्री मनीषा कोइराला, परेश रावल और कृति सेनन लीड रोल मे नजर आएंगे। और इस फिल्म को साल 2022 में रिलीज की जाने की तैयारी है।