Ajay Devgn Rejected Movies

Ajay Devgn Rejected Movies-

अजय देवगन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता है। इन्होने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई हिट फिल्मे दी है। इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म फूल और कांटे से की थी। और ये फिल्म उस समय हिट साबित हुई थी। अजय देवगन ने हिट फिल्मों के साथ कई फिल्मों को करने से मना भी कर दिया था, जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। और इस लेख में हम उन्ही फिल्मों के बारे में जानेंगे, जिनको अजय देवगन ने रिजेक्ट कर दिया था।

अजय देवगन के द्वारा रिजेक्ट की गई फिल्मे!
Ajay Devgn Rejected Movies

1. डर-

फिल्म डर के लिए सबसे पहले अजय देवगन को चुना गया था। इस फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा (Yash Chopra) रहे थे। और इस फिल्म को अजय देवगन ने करने से मना किया था, उसका कारण ये रहा था की वो किसी और फिल्म में काम कर रहे थे। जिसके बाद यश चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को चुना था। जिसके बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी।

2. करन-अर्जुन-

फिल्म करन अर्जुन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। जिसको लोगो के द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग तक लोगो को काफी पसंद आए थे। फिल्म को राकेश रोशन ने ही डायरेक्ट किया था, उनके मुताबिक इस फिल्म के लिए पहले अजय देवगन को लेना था परंतु किसी वजह से बाद में सलमान खान को फिल्म में ले लिया। और बाद में इस फिल्म के लिए अभिनेता सलमान खान को फिल्म फेयर और स्क्रीन अवार्ड हासिल हुआ था।

Also Read-Sukumar Salary Per Movie-पुष्पा के डायरेक्टर ने बधाई अपनी फीस, जाने अब एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेंगे!

3. कुछ कुछ होता है-

फिल्म कुछ कुछ होता के निर्माता करण जौहर रहे थे। और इस फिल्म में शाहरुख खान ने मुख्य अभिनेता के तौर पर काम किया था, हालांकि ये फिल्म पहले अजय देवगन करने वाले थे, परंतु किसी वजह से अजय देवगन ने ये फिल्म करने से मना कर दिया था। फिल्म कुछ कुछ होता है ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। और इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

4. बाजीराव मस्तानी-

फिल्म बाजीराव मस्तानी बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था। और इस फिल्म में मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रहे थे। फिल्म को संजय लीला भंसाली (Sanjay Lila Bhansali) ने डायरेट किया था, वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए पहले अजय देवगन को अप्रोच किया गया था, परंतु वो किसी करण से इस फिल्म को नहीं किया। जिसके बाद इस फिल्म में रणवीर सिंह आए थे। और ये फिल्म सिनेमाघरों में लोगो को काफी पसंद आई थी, जिसके बाद फिल्म को कई अवार्ड प्राप्त हुए थे, जिनमे फिल्मफेर अवार्ड शामिल है।

Also Read-R Madhavan Net Worth-जाने एक्टर आर माधवन की कुल संपत्ति व बायोग्राफी!

Latest

News

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

Claire Danes

In recent news, it was announced that actress Claire Danes and actor Hugh Dancy are

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

You May Like

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,

satish Kaushik

According to the news organization ANI, actor-director Satish Kaushik was cremated on Thursday night in

Atiksha

Atiksha Rathi-Trendiest Fashion & Lifestyle Blogger to Follow in 2023 Atiksha Rathi is a fashion,