अमिताभ बच्चन बर्थडे स्पेशल : फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह और महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज अपना 79 में जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था। अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशक से बॉलीवुड पर में काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की उम्र के ही कई सारे अभिनेता या तो रिटायरमेंट ले चुके हैं या फिर फिल्मों से दूरी बना लिए हैं।

लेकिन बिग बी इतनी उम्र के बाद भी आज भी अपने दमदार अभिनय और संवाद शैली की बदौलत लोगों के दिल में एक खास जगह बनाए हैं। हाल में ही उनके फिल्म चेहरे रिलीज हुई। इस फिल्म पर दर्शकों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी।अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ छोटे पर्दे पर भी सक्रिय हैं। अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ घर घर में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
अभिताभ बच्चन फिल्मों कैरियर –
अमिताभ बच्चन ने ने फिल्मी कैरियर में कई उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। उन्होंने लगातार कई फ्लॉप फिल्में करने का दबाव भी झेला है। अभिताभ बच्चन फिल्म के सेट पर घायल भी हुए हैं, राजनीति में भी आए हैं और फिर से वापस फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। बिग बी का देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में सम्मान भी होता है। फ्रांस की सरकार ने उन्हें अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है।
यह भी जाने : Comedian life : कॉमेडियन कपिल शर्मा से कम नहीं है गुथी अर्थात सुनील ग्रोवर का रुतबा जीते हैं लग्जरी लाइफ
अमिताभ बच्चन ने ‘सात हिंदुस्तानी’ फिल्म से डेब्यू किया था। बता दें कि बॉलीवुड में आने के बाद अमिताभ बच्चन को कई बार अपनी आवाज की वजह से रिजेक्ट होना पड़ जाता था। लेकिन बाद में उनकी यही दमदार आवाज उनकी पहचान बन गई। शुरु शुरु में निर्देशकों का मानना था कि दुबले-पतले और सामान्य से अधिक लंबे अमिताभ बच्चन ने ऐसा कोई विशेष गुण नहीं है जिसकी वजह से बॉलीवुड में नाम कमा सकें। लेकिन आज अमिताभ बच्चन अपने अभिनय, अनुशासन और मेहनत के बदौलत सिनेमा जगत में खूब तारीफ कमाते हैं। आज उनकी आवाज व उनकी लंबाई ही पहचान बन गई है, जो कभी उनके रिजेक्ट होने का कारण बनती थी।
अभिताभ बच्चन को महमूद ने पहुंचाया इस मुकाम पर –
अमिताभ बच्चन के बारे में कहा जाता है कि आज अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में जिस मुकाम पर पहुंचे हैं इसमें महमूद का महत्वपूर्ण रोल है। अगर अमिताभ बच्चन को महमूद का साथ न मिला होता तो शायद अमिताभ बच्चन इस मुकाम पर न पहुंच पाते। यही वजह है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन का गॉडफादर महमूद को कहा जाता है। संघर्ष के दिनों में महमूद ही अमिताभ बच्चन का सहारा बने थे। महमूद इस बारे में कहते थे कि अमिताभ बच्चन के दो पिता है एक उनके वास्तविक पिता हरिवंश राय बच्चन और दूसरे खुद महमूद।
यह भी जाने : Virendra Sehwag wife: क्रिकेट सहवाग की पत्नी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से सुंदरता में कम नहीं दिलचस्प है लव स्टोरी
काम न मिलने पर घर लौटने के बारे में सोच रहे थे –
अमिताभ बच्चन की जिंदगी में करियर के शुरुआती दिनों में एक ऐसा वक्त आया था जब वह बॉलीवुड में काम नहीं पा रहे थे हताश होकर वह घर लौटने के बारे में सोचने लगे थे। लेकिन उसी वक्त उन्हें महमूद का साथ मिला। महमूद अभिताभ म तारणहार बने। मुंबई टू गोवा फिल्म में महमूद ने अमिताभ बच्चन को काम दिलाया और इस फिल्म को उन्होंने खुद ही प्रोड्यूस किया। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया। जब अमिताभ बच्चन अपने संघर्ष के दौर से गुजर रहे थे तब महमूद ने उन्हें अपने घर पर रहने के लिए जगह दी थी।

एक बार एक इंटरव्यू में महमूद ने बताया कि जिस व्यक्ति को सफलता मिलती है उसके दो पिता होते हैं, उसका अपना पिता और दूसरा वह शख्स है जो उसे कमाना सिखाता है। अमिताभ बच्चन भी महमूद का सम्मान करते थे, लेकिन एक बार अस्पताल के बिस्तर पर महमूद पड़े थे और अमिताभ बच्चन अपने काम में इतने मशगूल थे कि वह हाल-चाल भी नही लेने गए।
इस बात ने महमूद को बहुत तकलीफ पहुंची। महमूद ने एक बार कहा कि अमिताभ बच्चन ने इस बात का एहसास करा दिया कि असली पिता असली पिता होता है। महमूद का कहना था कि अमिताभ न तो उनसे मिलने आये न ही उनके लिए कोई शुभकामना संदेश भेजा, जबकि उन्हें पता था कि अस्पताल में हूं। इसी के बाद महमूद और अमिताभ के रिश्ते में खटास पड़ गई।
1970-80 के दशक महत्वपूर्ण रहा –
अमिताभ बच्चन के लिए 1970 से लेकर 1980 का दशक काफी महत्वपूर्ण रहा। भारतीय सिनेमा में अमिताभ बच्चन का जबरदस्त दबदबा उस समय देखा जा रहा था। वन मैन इंट्री जैसा खिताब भी उन्हें दिया गया। अब तक अमिताभ बच्चन ने 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
सम्मान –
बॉलीवुड के सुपरस्टार बिग बी को दादा साहब फाल्के से लेकर पद्मश्री और पद्म विभूषण जैसे सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। अमिताभ बच्चन को तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 16 बार फिल्म फेयर अवार्ड मिला है। इसके अलावा वह प्लेबैक सिंगर और फिल्म प्रड्यूसर भी रह चुके है।
यही भी देखे : Madhuri Dixit aur Sriram Nene ki Love Story: माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की लव स्टोरी