8 facts about Disha Patani-
धोनी की बायोपिक महेंद्र सिंह धोनी से अपने फिल्म करियर की शुरुआत होने के बाद से दिशा पाटनी Beauty With Brain वाली इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड मे अगली बड़ी अभिनेत्री के तौर पर देखा जा रहा है।
आजकल इंटरनेट उनकी न्यूज़,अफवाहों, तस्वीरों और उनसे संबन्धित हर एक जानकारियों से भरा हुआ है। क्योकि लोग उन्हे भरूपर स्नेह और सपोर्ट कर रहे है।
उनकी लोकप्रियता को देखते हुए आज हम दिशा पाटनी से संबन्धित कुछ 8 तथ्यो के बारे मे जानेंगे। जो आपको जरूर जानना चाहिए।
1. दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के संबंध
बेफिक्रा गाने मे एक साथ सामने आने के बाद दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के प्रेम संबंध की अफवाह खूब उड़ी थी। लेकिन अभी हाल ही मे उन्होंने इससे साफ मना कर दिया था। और उन्होने कहा की वे दोनों सिर्फ करीबी दोस्त है।
Also Read- कंगना रनौत को मां सीता का किरदार निभाने के लिये मिलेंगे 32 करोड़
2. फिटनेस का जुनून-
दिशा पाटनी और टाइगर श्राफ के फिटनेस ट्रेनर एक ही व्यक्ति है जो की ओड़ीशा मे है उनका नाम है विक्रम स्वैनहैं । दिशा पाटनी एक फिटनेस फ्रीक है। उनकी बॉडी देखने के बाद आप उनके फिटनेस जुनून के बारे मे जरूर जानेंगे।
3. नाइट आउट्स-
दिशा पाटनी दोस्तो के साथ मे रात को घूमना ज्यादा पसंद करती है। और उन्हें अपने दोस्तों के साथ रात मे घूमते हुए कई बार देखा गया है। नाइट आउट्स मे उन्हे कार चलाना ज्यादा पसंद है।
4. जैकी चैन के साथ फिल्म-
दिशा पाटनी ने जैकी चैन के साथ मूवी ‘कुंग फू योगा’ मे भी एक्टिंग की थी और यह फिल्म वर्ष 2017 मे चीन मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कामेडी फिल्म बनी थी।
Also Read – बॉलीवुड के वो 4 स्टार जिनके रिलेशन की पहले उड़ी ख़बरें, बाद में की किसी और से शादी-Bollywood Love affairs
5. शानदार मॉडलिंग करियर-
Bollywood मे आने से पहले दिशा पाटनी ने कई यादगार कमर्शियल ऐड फिल्में भी की है। जैसे डेयरी मिल्क सिल्क बबली विज्ञापन के लिए उनकी काफी प्रशंसा हुई।
6. Beauty With Brain-
दिशा पाटनी एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ की स्कॉलर थी जहां पर उन्होंने साइंस मे बी. टेक कंप्लीट किया है। उन्होंने खुद से एक App लॉंच किया है जिससे वो अपने प्रशंसकों के साथ हर दिन बातचीत करती है।
Also Read-तलाक़ के बाद बेहद रंगीन ज़िंदगी बिता रही हैं Bollywood की ये 5 अभिनेत्रिया-Bollywood Actress living a very peace life after divorce with husband
7. मिस इंडिया कंटेस्ट की उप-विजेता-
दिशा पाटनी अपने लुक और स्टाइल को लेकर काफी कॉन्फिडेंट रहती है। वो एक सुपर मॉडल थी जो की 2013 की मिस इंडिया फेमिना प्रतियोगिता मे पहली उपविजेता रही।
इस कंटेस्ट के बाद वो काफी तेजी से फेमस हो गई और वो टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी मे श्रद्धा कपूर का रोल निभाने वाली थी, परंतु आखिरकार यह रोल श्रद्धा कपूर के पास चला गया।
8. पहली हिन्दी मूवी 100 करोड़ क्लब मे शामिल-
दिशा पाटनी उन अभिनेत्रियों मे से एक रही है जिनकी बॉलीवुड मे पहली फिल्म 100 करोड़ क्लब मे शामिल हुई। उनकी पहली फिल्म महेंद्र सिंह धोनी The Untold Story ने 129 करोड़ रुपए की कमाई की और Bollywood के इतिहास मे दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली biopic फिल्म बन गई।