Prabhas New Movie-
फिल्म बाहुबली से मशहूर हुए अभिनेता प्रभास देश के सबसे व्यस्त एक्टरो में शामिल हो गए है। फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद से उनके पास कई फिल्मे आ रही है। फिल्म आदिपुरुष, सालार और प्रोजेक्ट के, के पश्चात अब अभिनेता प्रभास एक और फिल्म में काम करने जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म एक हॉरर फिल्म होने वाली है।
प्रभास की आने वाली फिल्म-Prabhas New Movie-

प्रभास अब जिस फिल्म में काम करने जा रहे है उस फिल्म का नाम राजा डीलक्स है। जो की एक हॉरर फिल्म बताई जाती है। और इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास के साथ मालविका मोहनन भी अहम किरदार में रहेंगी। मीडिया के अनुसार अभिनेत्री मालविका मोहनन ने इस फिल्म में काम करने का एक हिंट दिया था। और ये फिल्म जून के महीने में शुरू होने वाला था, परंतु अब इसको रोक दिया गया है। इसको लेकर वो काफी एक्साइटेड भी है।
मीडिया के अनुसार फिल्म राजा डीलक्स के अलावा कई और फिल्मों में काम कर रहे है, जिसके वजह से वो काफी व्यस्त है। इस समय में प्रभास 2-3 बड़ी फिल्मों में अभिनय कर रहे है। और यही वजह रही थी, की उनको इस फिल्म को रोकना पड़ा था। और अब इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद वो हॉरर फिल्म राजा डीलक्स में अगस्त के महीने में काम करेंगे।
इस फिल्म से की थी अपने करियर की शुरुआत-Prabhas New Movie

पैन इंडिया स्टार प्रभास ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ईश्वर से की थी। और ये फिल्म साल 2002 में रिलीज की गई थी। और इस फिल्म में प्रभास का नाम ईश्वर ही रहा था। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रीदेवी विजयकुमार अहम किरदार में रही थी। इसके अलावा फिल्म में अभिनेत्री रेवती और सिवा कृष्णा रहे थे।
पिछली फिल्म हुई थी फ्लॉप-

प्रभास की हाल ही में रिलीज की फिल्म राधे श्याम (Radhe Shayam) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। माना जाता है की इस फिल्म की कहानी लोगो को सही नहीं लगी थी। इस फिल्म में प्रभास के साथ पुजा हेगड़े भी नजर आई थी। इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया था। और फिल्म को ना तो साउथ इंडिया में पसंद किया गया और ना ही उतर भारत में। फिल्म राधे शाम एक बड़े बजट की फिल्म रही थी। परंतु बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 150 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वही फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए रहा था। फिल्म को राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया था।
Also Read-Movie Based On Casteism-आर्टिकल 15 से लेकर जय भीम तक देखे देश में फैले जातिवाद पर बनाई गई फिल्मे!